महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट संसद में सोमवार को पेश की जाएगी

लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी एजेंडा के मुताबिक, आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर पैनल की पहली रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

लोकसभा की आचार समिति ‘धन लेकर प्रश्न पूछने' के मामले में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश करने वाली रिपोर्ट सोमवार को सदन में पेश करेगी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को "कैश-फॉर-क्वेरी" मामले में निष्कासित करने की सिफारिश वाली लोकसभा आचार समिति की रिपोर्ट सोमवार को संसद के निचले सदन में पेश की जाएगी.

लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रसारित एजेंडा के अनुसार आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर पैनल की पहली रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे. समिति ने 9 नवंबर को एक बैठक में "धन लेकर प्रश्न पूछने" के आरोप पर महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश करते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार की थी.

कमेटी के छह सदस्यों ने रिपोर्ट के पक्ष में मतदान किया था. इनमें कांग्रेस सांसद परनीत कौर भी शामिल थीं, जिन्हें पहले पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. विपक्षी दलों से संबंधित पैनल के चार सदस्यों ने असहमति नोट पेश किए थे.

विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट को "फिक्स्ड मैच" करार दिया था. बीजेपी के लोकसभा सदस्य निशिकांत दुबे की ओर से दायर शिकायत की समिति ने समीक्षा की थी. 

महुआ मोइत्रा को तभी निष्कासित किया जा सकता है जब सदन पैनल की सिफारिश के पक्ष में वोट करे.

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा.

Featured Video Of The Day
PM Modi Saudi Arabia Visit: 2 दिन के सऊदी दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article