महुआ मोइत्रा को निष्‍कासित किए जाने पर एथिक्‍स कमेटी की सदस्‍य अपराजिता सारंगी ने क्‍या कहा 

अपराजिता ने कहा कि महुआ मोइत्रा का संसद लॉगिन क्रेडेंशियल्स किसी ने 47 बार उपयोग किया. उन्‍होंने इसका उपयोग नहीं किया, लेकिन किसी को इसका उपयोग करने के लिए दिया. सवाल दुबई, अमेरिका, बेंगलुरु और दिल्ली से अपलोड किए गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
एथिक्‍स कमेटी की सदस्‍य अपराजिता सारंगी ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अपराजिता सारंगी ने कहा कि महुआ मोइत्रा का आचरण "अनैतिक" था
'पैसे लेकर सवाल पूछने' के मामले में महुआ मोइत्रा लोकसभा से निष्कासित
महुआ मोइत्रा के संसद लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल किसी और ने किया
नई दिल्ली :

संसद की एथिक्‍स कमेटी (Ethics Committee) की सदस्‍य अपराजिता सारंगी (Aparajita Sarangi) ने तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के संसद से निष्‍कासन को लेकर NDTV से खास बातचीत की. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि महुआ मोइत्रा का आचरण "अनैतिक" था. उनका संसद लॉगिन क्रेडेंशियल किसी ने 47 बार (कभी-कभी दुबई और अमेरिका से) उपयोग किया. 49 साल की मोइत्रा को आज निचले सदन में एथिक्‍स कमेटी द्वारा 'पैसे लेकर सवाल पूछने' के मामले में पेश रिपोर्ट पर चर्चा के बाद लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया. 

अपराजिता ने कहा, "उनका आचरण अनैतिक था और उन्‍हें संसद द्वारा इसी के लिए दंडित किया गया. ऐसा नहीं है कि उन्‍हें एक या दो व्यक्तियों द्वारा दंडित किया गया है. यह मामला संसद की स्थायी समिति के पास गया,  शिकायतकर्ता और प्रतिवादी को सुना गया. उन्‍हें समय दिया गया था कि अपनी बात रखें. जब वह समिति के सामने पेश हुईं तो बहुत गुस्से में थीं और उन्होंने कई असंसदीय बातें कहीं, यहां तक ​​कि समिति के अध्यक्ष के खिलाफ भी.'' 

सांसद के खिलाफ बड़ा आरोप लगाते हुए उन्‍होंने कहा कि उनके संसद लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल किसी और ने किया था. 

Advertisement

अपराजिता ने कहा, "उनका संसद लॉगिन क्रेडेंशियल्स किसी ने 47 बार उपयोग किया. उन्‍होंने इसका उपयोग नहीं किया, लेकिन किसी को इसका उपयोग करने के लिए दिया. सवाल दुबई, अमेरिका, बेंगलुरु और दिल्ली से अपलोड किए गए थे. यह अनुचित व्यवहार की ओर इशारा करता है  और इस वजह से ही हमने उनके निष्‍कासन का सुझाव दिया." 

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष के पास भेजा गया था और फिर इसे आज पेश किया गया. 

मोइत्रा का सांसद बने रहना उचित नहीं : बिरला 

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने कहा, "...यह सदन समिति के निष्कर्ष को स्वीकार करता है कि एक सांसद के रूप में सांसद महुआ मोइत्रा का आचरण अनैतिक और अशोभनीय था. इसलिए उनका सांसद बने रहना उचित नहीं है..."

Advertisement
एथिक्‍स कमेटी ने हर नियम तोड़ा : मोइत्रा

वहीं महुआ मोइत्रा का कहना है कि एथिक्‍स कमेटी ने हर नियम तोड़ा और कहा कि "कंगारू कोर्ट (सजा देने वाली गैर कानूनी अदालत) ने बिना सबूत के मुझे दंडित किया." 

Advertisement
'... फांसी पर लटकाने का फैसला किया' 

उन्होंने कहा, "मेरे खिलाफ पूरा मामला लॉगिन विवरण साझा करने पर आधारित है, लेकिन कोई नियम इसे नियंत्रित नहीं करता है." उन्होंने कहा, "नकदी या उपहार का कोई सबूत नहीं है, एथिक्‍स पैनल ने मुद्दे की जड़ को जाने बिना मुझे फांसी पर लटकाने का फैसला किया." तृणमूल ने अपने सांसद के खिलाफ कार्रवाई को "अति सक्रियता" और लोकसभा में भाजपा द्वारा अपने प्रचंड बहुमत के इस्तेमाल का प्रदर्शन बताया है. 

सांसद का निष्कासन "दुर्भाग्यपूर्ण" : सारंगी 

अपराजिता ने कहा कि सांसद का निष्कासन "दुर्भाग्यपूर्ण" है और यह "हमें खुश नहीं करता है." उन्होंने कहा, "हमें ऐसा करना पड़ा क्योंकि संसद की प्रतिष्ठा दांव पर थी. इसलिए हमें ऐसा करना पड़ा और कुछ स्तर पर यह हम सांसदों के लिए एक सबक भी है."

अन्‍य एजेंसी से जांच की आवश्‍यकता नहीं : सारंगी

यह पूछे जाने पर कि क्या एक अलग जांच की आवश्यकता है अपराजिता ने कहा, "चूंकि संसद सर्वोच्च है, उसने जो निर्णय लिया है, मुझे किसी अन्य एजेंसी द्वारा इसकी जांच करने का कोई कारण नहीं दिखता है."

ये भी पढ़ें :

* "मुझे झुकाने के लिए हर नियम तोड़ दिया..." : कैश फॉर क्वेरी केस में सांसदी जाने पर महुआ मोइत्रा
* "गंभीर गलत हरकतें..." : जानें, महुआ मोइत्रा के खिलाफ क्या है एथिक्स पैनल की रिपोर्ट में
* महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द, लोकसभा से ध्वनिमत से पारित हुआ प्रस्ताव

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Punjab Government का बड़ा फैसला, पाक सीमा पर तैनात होंगे 9 Anti-Drone System