ईश्वरप्पा की ‘देशद्रोहियों को गोली मारो’ वाली टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया : येदियुरप्पा

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘ईश्वरप्पा ने केवल देशद्रोहियों को गोली मारने के लिए कानून बनाने की मांग की थी. ईश्वरप्पा के बयान और उनके खिलाफ की गई टिप्पणियों के बीच कोई संबंध नहीं है.’’

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
येदियुरप्पा ने कहा कि ईश्वरप्पा के बयान और उनके खिलाफ की गई टिप्पणियों के बीच कोई संबंध नहीं है. (फाइल)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लोग ईश्वरप्पा के बयान के बारे में नकारात्मक मतलब निकाल रहे : येदियुरप्‍पा
ईश्वरप्पा की टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ दावणगेरे में प्राथमिकी दर्ज
किसी को भी लक्ष्मण रेखा पार नहीं करनी चाहिए : जगदीश शेट्टार
बेंगलुरु:

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा (B S Yediyurappa) ने शनिवार को कहा कि कुछ लोग पूर्व मंत्री के एस ईश्वरप्पा (K S Eshwarappa) की ‘देशद्रोहियों को गोली मारो' वाली टिप्पणी को अलग अर्थ देने के लिए तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. ईश्वरप्पा ने बृहस्पतिवार को दावणगेरे में कहा था कि केंद्र को कांग्रेस सांसद डी के सुरेश और कांग्रेस विधायक विनय कुलकर्णी जैसे ‘देशद्रोहियों' को गोली मारने के लिए एक कानून बनाना चाहिए जो दक्षिण भारत को एक अलग राष्ट्र बनाना चाहते हैं.

येदियुरप्पा ने शिवमोगा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोग ईश्वरप्पा के बयान के बारे में नकारात्मक मतलब निकाल रहे हैं. ईश्वरप्पा ने केवल देशद्रोहियों को गोली मारने के लिए कानून बनाने की मांग की थी. ईश्वरप्पा के बयान और उनके खिलाफ की गई टिप्पणियों के बीच कोई संबंध नहीं है.''

ईश्वरप्पा की टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ दावणगेरे में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

लक्ष्मण रेखा पार नहीं करनी चाहिए : शेट्टार 

ईश्वरप्पा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने सभी से अपनी-अपनी हद में रहने को कहा. शेट्टार ने हुबली में कहा, ‘‘ईश्वरप्पा ने अपने बयान का बचाव किया है. मैंने पहले भी कई बार कहा है कि किसी को भी लक्ष्मण रेखा पार नहीं करनी चाहिए.''

Advertisement

भाजपा के पूर्व विधायक एम पी रेणुकाचार्य ने ईश्वरप्पा का समर्थन करते हुए कहा कि देश के विभाजन की बात पर कोई चुप नहीं रह सकता. रेणुकाचार्य ने कहा, ‘‘ईश्वरप्पा कट्टर हिंदुत्व समर्थक हैं. उन्होंने केवल सच बोला है. जब कोई देश के विभाजन की बात करता है तो वह कैसे चुप रह सकते हैं?''

Advertisement

बयान भाजपा नेता की समझ के स्‍तर को दर्शाता है : खरगे 

ईश्वरप्पा के बयान पर कर्नाटक के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियंक खरगे ने कहा कि यह बयान भाजपा नेता की समझ के स्तर को दर्शाता है.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक ने कलबुर्गी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘गोली मारने के लिए कानून लाने का आपका (ईश्वरप्पा का) बयान आपकी समझ के स्तर को दर्शाता है. जब उनकी अहमियत नहीं है तो उनके बयानों को गंभीरता से क्यों लिया जाना चाहिए? उन्होंने पहले ही राजनीति से ‘अनैच्छिक सेवानिवृत्ति' ले ली है और मार्गदर्शक मंडल में भी जगह नहीं बना सके.''

Advertisement

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को ईश्वरप्पा के बयान के विरोध में बेंगलुरु के चक्रवर्ती लेआउट स्थित उनके घर का घेराव करने की कोशिश की. वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एहतियातन हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें :

* "अगर मेरी सरकार में 40% कमीशन' मांगा जाता है तो..." : भ्रष्‍टाचार को लेकर बोले CM सिद्धारमैया
* कर्नाटक में तत्काल प्रभाव से 'हुक्का' पर लगा बैन, स्वास्थ्य के लिए बताया हानिकारक
* फंड को लेकर कर्नाटक के बाद आज इन दक्षिणी राज्यों का भी दिल्ली में हल्लाबोल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: अपनी आवाम को मरवाने को तैयार Maulana Asim Munir, India ने खोला कच्चा चिट्ठा!
Topics mentioned in this article