गणतंत्र दिवस की रिहर्सल को लेकर फरीदाबाद में कल हेवी कामर्शियल वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

22 जनवरी को रात 9:00 बजे से 23 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे तक भारी कमर्शियल वाहनों के फरीदाबाद में आने और दिल्ली की तरफ जाने पर रहेगी रोक

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल के चलते कल 22 जनवरी को रात 9:00 बजे से परसों 23 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे तक फरीदाबाद शहर में हेवी कामर्शियल व्हीकल के आने पर रोक रहेगी. पुलिस ने जानकारी दी है कि सुरक्षा के मद्देनजर यह आदेश जारी किए गए हैं. 

पुलिस ने बताया कि, कानून व्यवस्था को देखते हुए फरीदाबाद के सभी बॉर्डर एरिया, बदरपुर, पहलादपुर, शूटिंग रेंज, दुर्गा बिल्डर, मांगर होते हुए छतरपुर जाने वाले रोड पर पुलिस नाके लगाकर चेकिंग की जाएगी. फरीदाबाद पुलिस के 2000 से अधिक जवान कल फील्ड में तैनात रहेंगे. 

फरीदाबाद पुलिस ने कहा है कि इसके बाद 25 जनवरी और 26 जनवरी को भी शहर में भारी वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा. नागरिकों से अनुरोध है कि वह पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देश का पालन करें और इसके अनुसार ही अपनी यात्रा प्लान करें.

Featured Video Of The Day
20 May को होगा Maharashtra Goverment का विस्तार, Chhagan Bhujbal लेंगे मंत्री पद की शपथ