- भाजपा ने देश भर में तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया है
- ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में पीएम मोदी और अन्य नेताओं के भाषणों का जनता तक पहुंचाएगी
- प्राण देने वाले पुलिसवालों, युद्धवीरों और शहीदों का सम्मान किया जाएगा
BJP Tiranga Yatra: ऑपरेशन सिंदूर के जोश से भरी बीजेपी पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकालेगी. दस से चौदह अगस्त तक पूरे देश में हर मंडल में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. पीएम मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में दिए गए भाषणों का प्रचार प्रसार किया जाएगा. 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया जाएगा. सुरक्षा बलों और बलिदानियों के साथ ही भारत के रक्षा उपकरणों की प्रशंसा के प्लेकार्ड भी यात्रा में होंगे.देश भर में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों, युद्ध स्मारकों और महत्वपूर्ण स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, प्राण देने वाले पुलिसवालों, युद्धवीरों और शहीदों का सम्मान किया जाएगा. सीमा चौकियों पर अनुमति लेकर दौरे करेंगे और सैनिकों को सम्मानित करेंगे. 14 अगस्त को भारत के विभाजन का दुखद याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस निकाला जाएगा. तिरंगा यात्रा के लिए सभी प्रदेशों में एक संयोजक और तीन सदस्यों की कमेटी बनाई जा रही है.राष्ट्रीय स्तर पर महासचिव सुनील बंसल को ज़िम्मेदारी दी गई है.
गौरतलब है कि लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सरकार ने बचाव की बजाय आक्रामक रणनीति अख्तियार की थी. पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार की तरफ से संभाला मोर्चा. वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और गौरव गोगोई ने लोकसभा में तीखे सवाल पूछे. राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर निशाना साधा था.
इससे पहले भाजपा ने 13 से 23 मई तक तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला किया था. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने और आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता दिखाने के लिए ये तिरंगा यात्रा निकाली गई थी. इसके लिए देश के शीर्ष बीजेपी नेताओं और राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने 6 और 7 मई की रात को अभियान शुरू किया था. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. इस हमले में करीब 100 आतंकियों की मौत हो गई थी. भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने शुरू किया हमलों का दौर.भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई एयर बेस भी तबाह किए थे.इसके बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया.सोमवार को पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि अब पाकिस्तान से सिर्फ पीओके और आतंकवाद पर बात होगी.