प्रवर्तन निदेशालय ने Wave Group के फाइनेंस निदेशक के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

वेब ग्रुप (Wave Group) के फाइनेंस निदेशक पर ईडी की छापेमारी के दौरान जांच में सहयोग ना करने, छापेमारी से पहले गेट देरी से खोलने, सबूत मिटाने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
वेब ग्रुप के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है.
नोएडा (उत्तर प्रदेश):

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वेब ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई की है. ईडी के अधिकारी ने  वेब ग्रुप (Wave Group) के फाइनेंस निदेशक के खिलाफ  एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. थाना सेक्टर-39 में तीन खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. ईडी की छापेमारी के दौरान जांच में सहयोग ना करने, छापेमारी से पहले गेट देरी से खोलने, सबूत मिटाने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है.
 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Ceasefire के लिए राजी हुए इजरायल और हमास; ये हैं समझौते की बड़ी शर्तें | Gaza