प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने मनी लांड्रिंग कानून के अंतर्गत नीरव मोदी के स्वामित्व वाले 253 करोड़ रुपये से अधिक के रत्न, आभूषण, बैंक में जमा राशि जब्त की है. ईडी की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि उसने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी से जुड़ी कंपनियों के रत्न, जेवरात और बैंक में जमा रकम समेत कुल 253.62 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है. केंद्रीय एजेंसी ने बयान में बताया गया है कि यह सभी चल संपत्ति हांगकांग में है और धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) की जांच के तहत इन्हें जब्त किया गया.
बयान के अनुसार, हांगकांग में नीरव मोदी समूह की कुछ संपत्ति की पहचान रत्न और जेवरात के रूप में की गई है जो निजी ‘वॉल्ट' में रखे हुए हैं. साथ ही, वहां बैंक खातों में रखी गई रकम के बारे में भी पता चला है. इन्हें धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अस्थायी रूप से जब्त कर लिया गया हैं. बता दें कि 50 वर्षीय नीरव मोदी अभी ब्रिटेन की एक जेल में कैद है. वह दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी है. मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है. (भाषा से भी इनपुट)
* द्रौपदी मुर्मू की जीत में हुई क्रॉस वोटिंग ने खोली विपक्षी एकता की पोल
* दिल्ली के LG ने केजरीवाल सरकार की शराब नीति की CBI जांच की सिफारिश की
* सीएम योगी से मुलाकात के बाद राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने अपना इस्तीफा वापस लिया
"BJP को खुश करना...":TMC के उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी बनाने पर बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी