तेलंगाना में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 7 माओवादी ढेर

अधिकारी ने कहा कि मारे गए माओवादियों में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की तेलंगाना राज्य समिति (येलंडु नरसामपेट) का सचिव कुरसाम मंगू उर्फ ​​भद्रू भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हैदराबाद:

तेलंगाना (Telangana) के मुलुगु जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर है. इस मुठभेड़ में 7 माओवादियों के मारे जाने की खबर है. यह मुठभेड़ माओवादियों द्वारा मुखबिरी का आरोप लगाकर 2 आदिवासियों की हत्या के ठीक एक सप्ताह बाद सामने आया है. सुरक्षाबलों को धटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं. पुलिस ने AK-47 और इंसास राइफल बरामद किए हैं.

तेलंगाना में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 7 माओवादी ढेर, देखें वीडियो #Telangana pic.twitter.com/AEmMleb46B

— NDTV India (@ndtvindia) December 1, 2024 >

पुलिस ने बताया कि एतुरनगरम के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान तेलंगाना पुलिस के विशिष्ट नक्सल रोधी बल ‘ग्रेहाउंड्स' और माओवादियों के बीच यह मुठभेड़ हुई.  पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि  मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियारों में दो एके 47 राइफल शामिल हैं. अधिकारी ने कहा कि मारे गए माओवादियों में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की तेलंगाना राज्य समिति (येलंडु नरसामपेट) का सचिव कुरसाम मंगू उर्फ ​​भद्रू भी शामिल है.

ये भी पढ़ें-:

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बारूदी सुरंग में विस्फोट से ITBP के दो जवान शहीद, दो घायल

Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad का बिहार चुनाव लड़ने का ऐलान, बोले यहां सिर्फ कुर्सी की लड़ाई है |Bihar Election
Topics mentioned in this article