जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 से 4 आतंकियों को घेरा गया

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बीते कुछ दिनों में छह बड़े आतंकियों को ढेर किया है. सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों की एक लिस्ट तैयार की है. उनकी तलाश के लिए सेना लगातर सर्च ऑपरेशन भी चला रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने इस इलाके में तीन से चार आतंकियों को घेर लिया है. सेना और आतंकियों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ जारी है. सूत्रों के अनुसार छिपे आतंकियों में कुछ बड़े आतंकियों के भी छिपे होने की बात सामने आ रही है. 

सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों की घेराबंदी में जैश ए मोहम्मद से जुड़े आतंकी संगठन के कमांडर सैफुल्लाह के भी छिपे होने की बात सामने आई है. सैफुल्लाह अनंतनाग, किश्तवार और डोडा में हुए आतंकी हमलों में शामिल बताया जाता है. इसके ऊपर सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है. 

सूत्रों के अनुसार सेना और आतंकियों के बीच सुबह साढ़े छह बजे एनकांउटर शुरू हुआ है. सुरक्षा बल बीते दो से तीन दिनों से इन आतंकियों की तलाश में थे. बताया जा रहा है कि आतंकी घने जंगल औऱ पहाड़ी इलाके में छिपे हुए हैं.  

Advertisement

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में सुरक्षा बलों ने घाटी के अलग-अलग इलाकों में छिपे आतंकियों को ढूंढ़कर उन्हें मार गिराया है. सेना ने अभी तक छह आतंकियों को ढेर किया है. इन आतंकियों के संबंध लश्कर ए तैयबा से बताए जा रहे थे. सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों की एक सूची तैयार की है जो कश्मीर में रहकर पाकिस्तान के इशारे पर काम करते हैं. इस लिस्ट में कुल 14 आतंकी के नाम हैं. जिनमें से अभी तक 6 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है जबकि अन्य बचे 8 आतंकियों की तलाश लगातार जारी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Voter List: JDU सांसद ने चुनाव आयोग और SIR पर क्यों उठाया सवाल? | Khabron Ki Khabar