नई दिल्ली:
एल्विश यादव रेव पार्टी मामले में नोएडा पुलिस को एक और आरोपी राहुल की डायरी मिली है. बताया जाता है कि राहुल की इस डायरी में कई राज छिपे हो सकते हैं. डायरी में कई पार्टी के आयोजकों के भी नाम हैं. नोएडा पुलिस की दो टीम आरोपी राहुल की डायरी की जांच कर रही है.
पुलिस की एक टीम डायरी में मौजूद नामों से संपर्क कर रही है, तो वहीं दूसरी टीम डायरी में मौजूद जगहों पर जाकर सबूत इकट्ठे कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक डायरी में कई लोगों के नाम हैं, वहीं गुरुग्राम में हुई पार्टी का भी ज़िक्र है. डायरी के मुताबिक आरोपी राहुल ने किसी तीसरे शख्स के जरिए एल्विश यादव से संपर्क किया था. वो तीसरी कड़ी पुलिस के रडार पर है.
पुलिस ने गिरफ्तार पांचों आरोपियों में से मुख्य आरोपी राहुल की एक बार फिर से रिमांड की एप्लीकेशन आज कोर्ट में दायर की है. कल इस मामले में कोर्ट में सुनवाई होगी.
राहुल की डायरी की जांच के बाद जो बातें सामने आई है, उसी आधार पर पुलिस मुख्य आरोपी राहुल से पूछताछ करेगी.
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Hijab Controversy पर बवाल, Nitish Kumar को मिली धमकी














