- यूट्यूबर एल्विश यादव के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गिरोह ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से ली है
- हिमांशु भाऊ उर्फ छोटा डॉन दिल्ली और हरियाणा में सक्रिय गैंगस्टर है.
- हिमांशु भाऊ हरियाणा के रोहतक के रतौली गांव का निवासी है.
यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर रविवार सुबह हुई फायरिंग के मामले की फिलहाल गुरुग्राम पुलिस जांच कर रही है.पुलिस उन सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है जो एल्विश यादव के घर से मिला है. पुलिस की जांच के बीच एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गिरोह ने ली है. गिरोह की तरफ से एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट करके ये जिम्मेदारी ली गई है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर ये हिमांशु भाऊ है कौन, जिसका गैंग समय-समय पर नामी हिस्तियों को धमकी और उनपर फायरिंग की घटनाओं में शामिल रहा है.
कहां छिपा बैठा है हिमांशु भाऊ?
हिमांशु भाऊ खुद को विदेश में बैठा है, लेकिन उसके आतंक की गूंज दिल्ली में भी सुनाई दे रही है. अमेरिका में बैठकर छोटा डॉन दिल्ली में गोलियां चलवा रहा है. ये मामला अभी यहीं नहीं थमा है. न जाने कितनों पर अभी दिल्ली के इस छोटे डॉन की नजर है. उसका कहना है कि अमन की हत्या बदला लेने के लिए की गई है. उसके निशाने पर अभी और लोग भी हैं.