अहमदाबाद:
अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शुक्रवार सुबह खड़िया के पास तीन हाथी बेकाबू हो गए. डीजे के अत्यधिक शोर के कारण हाथियों ने दो लोगों को घायल कर दिया. इसके बाद वो एक पुल में घुस गए. किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, वन विभाग के कर्मियों ने हालात का संभाला. इस रथ यात्रा में 18 हाथियों का ग्रुप सबसे आगे चल रहा था.
जगन्नाथ यात्रा सुबह सात बजे शुरू हुई. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इसकी शुरुआत की थी. भगवान को सुबह 5 से 6 बजे तक तीनों मूर्तियों को रथ पर बैठाया गया. इसमें रथ के आगे सोने की झाडू लगाई जाती है. रात करीब साढ़े आठ बजे भगवान वापस मंदिर लौटेंगे. इससे पहले जगन्नाथ मंदिर में सुबह चार बजे मंगला आरती हुई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनका परिवार भी शामिल हुआ.
Featured Video Of The Day
Election: NDA बैठक के फैसले की रिजिजू ने दी जानकारी, 'PM लेंगे Vice President उम्मीदवार का फैसला'