भूख से बेहाल हाथी ने रोके ट्रक, सूंड से ली तलाशी, देखिए ये वायरल वीडियो

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी जंगल में अपने झुंड से अलग होकर भोजन की तलाश में भटकता हुआ सड़क पर पहुंचा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक अनोखा और चौंकाने वाला दृश्य सामने आया जब एक भूखा हाथी भोजन की तलाश में जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया. यह घटना कोईडा बनखंड के सागरगढ़-मंडीजोड़ा मार्ग पर हुई, जहां अचानक एक विशाल हाथी ने कई ट्रकों को एक साथ रोक दिया. 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी जंगल में अपने झुंड से अलग होकर भोजन की तलाश में भटकता हुआ सड़क पर पहुंचा.  उसी समय वहां से एल्यूमिनियम लदे कई ट्रक गुजर रहे थे. हाथी को देखकर ट्रक चालकों ने तुरंत गाड़ियां रोक दीं. इसके बाद हाथी ने अपनी सूंड से ट्रकों की तलाशी लेना शुरू कर दी, मानो वह खाने की तलाश में हो.

हाथी ने एक ट्रक में रखे बैग को सूंघा और उसमें से एक बोरी को नीचे गिरा दिया। फिर उसने अपनी सूंड से उस बैग को खोलने की कोशिश की. यह दृश्य देखकर स्थानीय लोग और वाहन चालक दहशत में आ गए.हालांकि, हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।

विशेषज्ञों का मानना है कि जंगल में भोजन की कमी के कारण हाथियों का आबादी वाले इलाकों की ओर आना अब आम होता जा रहा है.

Featured Video Of The Day
MP Love Jihad News: Hindu लड़कियों...लव जिहाद पर बोले Dhirendra Krishna Shastri | Bageshwar Dham
Topics mentioned in this article