सैकड़ों पुलिसकर्मी के साथ संभल सांसद के घर पहुंची बिजली विभाग की टीम, लगाया स्मार्ट मीटर

बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संभल सांसद जिया-उर-रहमान बर्क (Zia Ur Rahman Burke) के दीपासराय स्थित आवास पर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बिजली विभाग की टीम आई है तथा पुराने मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संभल:

उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क (Zia ur Rahman Burke) के घर पर मंगलवार को बिजली विभाग की टीम पहुंची और उनके घर पर बिजली का नया स्‍मार्ट मीटर लगाया गया है. बिजली विभाग की टीम के साथ अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स भी पहुंची. समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर के बिजली बिल के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से उनके घर की बिजली खपत जीरो यूनिट है. इसीलिए उनके बिल में महीने का फिक्‍स्‍ड चार्ज ही आता है. 

संभल के विद्युत विभाग के उपमंडल अधिकारी-प्रथम (एसडीओ) संतोष त्रिपाठी ने बताया कि संभल के सांसद जिया-उर-रहमान के दीपासराय स्थित आवास पर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बिजली विभाग की टीम आई है तथा पुराने मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाया गया है. उन्होंने बताया कि दीपासराय में अन्य घरों के मीटर भी बदले जा रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस साथ आई है. 

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीशचंद्र ने बताया, “दीपासराय में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं और इसके लिए हम सुरक्षा व्यवस्था के लिए आए हैं.” उन्होंने कहा कि दीपा सराय क्षेत्र में कानून व्यवस्था की काफी घटनाएं हुई हैं, जिसकी वजह से हम लोग यहां आए हैं. 

Advertisement

स्‍मार्ट मीटर लगाए जा रहे, इसमें कुछ नया नहीं : सांसद के पिता 

इस बीच संभल के सांसद के पिता ममलुक-उर-रहमान बर्क ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है और इसमें कुछ भी नया नहीं है. उन्होंने बताया कि नया मीटर पुराने मीटर की जगह लगाया जा रहा है. खग्गू सराय में मंदिर मिलने और वहां अतिक्रमण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. साथ ही कहा कि ‘सुई को फावड़ा' बनाया जा रहा है. संभल प्रशासन ने शहर में सांप्रदायिक दंगों के बाद 1978 से बंद एक मंदिर को फिर से खोल दिया. शाही जामा मस्जिद से करीब एक किलोमीटर दूर यह मंदिर खग्गू सराय इलाके में है. 

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से संभल में बिजली चोरी के कई मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अभी तक 1200 से ज्यादा केस दर्ज किए है. संभल में पुलिस और प्रशासन बिजली विभाग की टीमों के साथ लगातार बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का अभियान चला रहा है. 

Advertisement

धार्मिक स्थलों से मिनी पावर स्टेशन को हो रहा संचालन : CM योगी 

संभल में सांसद के आवास समेत अन्य घरों में स्मार्ट मीटर लगाने से एक दिन पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया था कि संभल में धार्मिक स्थलों से 'मिनी पावर स्टेशन' संचालित किए जा रहे हैं. उन्होंने विधानसभा में दावा किया था कि कई मस्जिदों में अवैध सब-स्टेशन स्थापित किए गए हैं और मुफ्त में कनेक्शन बांटे जा रहे हैं. 

Advertisement

आदित्यनाथ ने कहा, 'यह देश के संसाधनों की लूट है. अगर प्रशासन अपना कर्तव्य निभा रहा है तो उसे चोर कहा जाएगा और अगर प्रशासन चोरी पकड़ता है तो उसे अत्याचार कहा जाएगा.'
 

Featured Video Of The Day
Burari Assembly Constituency: सबसे ज्यादा Vote Percentage वाली सीट पर किसका पलड़ा भारी? | Elections