EV स्कूटरों में आग : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- जांच के लिए बनाई कमेटी; भारी जुर्माने का भी किया जिक्र

मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को पिछले दो महीनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में लगी आग से जुड़ी कई घटनाएं का जिक्र करते हुए कहा कि एक एक्सपर्ट कमेटी इन दुर्घटनाओं की जांच करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नए गुणवत्ता-केंद्रित दिशानिर्देशों का भी वादा किया.
नई दिल्ली:

 केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को पिछले दो महीनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में लगी आग से जुड़ी कई घटनाएं का जिक्र करते हुए कहा कि एक एक्सपर्ट कमेटी इन दुर्घटनाओं की जांच करेगी. इसके साथ ही उन्होंने भारी जुर्माने की भी बात की. उन्होंने एक साथ कई ट्वीट करते हुए लिखा है, 'पिछले दो महीनों में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर (Two Wheeler ) से जुड़े कई हादसे सामने आए हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इनमें कुछ लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए.'

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट में कहा, "हमने इन घटनाओं की जांच और सुधारात्मक कदमों पर सिफारिशों के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है.'

गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नए गुणवत्ता-केंद्रित दिशानिर्देशों का भी वादा किया. उन्होंने लिखा, "रिपोर्ट के आधार पर, हम चूक करने वाली कंपनियों पर आवश्यक आदेश जारी करेंगे. हम जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए गुणवत्ता-केंद्रित दिशानिर्देश जारी करेंगे. अगर कोई कंपनी अपनी प्रक्रियाओं में लापरवाही बरतती है, तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा और सभी खराब वाहनों को वापस बुलाने का भी आदेश दिया जाएगा.'

उन्होंने यह जिक्र करते हुए कि सरकार यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कंपनियों से इस मामले में सक्रिय कार्रवाई करने का आग्रह किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'इस बीच कंपनियां सभी खराब वाहनों को तुरंत वापस बुलाने के लिए अग्रिम कार्रवाई कर सकती हैं. मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रत्येक यात्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.'

Featured Video Of The Day
Chhath Puja 2025: पहिले पहिल छठी मैय्या… आज तैयार होगा खरना प्रसाद | NDTV India
Topics mentioned in this article