चुनावी बॉन्ड का डेटा चुनाव आयोग ने आज अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया.
नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने आज चुनावी बॉन्ड डेटा अपलोड किया. यह डेटा उसे एसबीआई से मिला था. चुनाव आयोग की वेबसाइट में 763 पेजों की दो लिस्ट डाली गई है. एक लिस्ट में इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वालों की डिटेल है. दूसरी लिस्ट में राजनीतिक पार्टियों को मिले बॉन्ड का ब्यौरा है. चुनाव आयोग की वेबसाइट में अपलोड की गई सारी जानकारी 3 मूल्यवर्ग के बॉन्ड की खरीद से जुड़ा हुआ है.
यह हैं राजनीतिक दलों के शीर्ष 10 दानदाता-
- - फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज - 1,368 करोड़ रुपये
- - मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड - 966 करोड़ रुपये
- - क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड - 410 करोड़ रुपये
- - वेदांता लिमिटेड - 400 करोड़ रुपये
- - हल्दिया एनर्जी लिमिटेड - 377 करोड़ रुपये
- - भारती ग्रुप - 247 करोड़ रुपये
- - एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड - 224 करोड़ रुपये
- - वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन - 220 करोड़ रुपये
- - केवेंटर फूडपार्क इन्फ्रा लिमिटेड - 194 करोड़ रुपये
- - मदनलाल लिमिटेड - 185 करोड़ रुपये
- - डीएलएफ ग्रुप - 170 करोड़ रुपये
- - यशोदा सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल - 162 करोड़ रुपये
- - उत्कल एल्यूमिना इंटरनेशनल - 145.3 करोड़ रुपये
- - जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड - 123 करोड़ रुपये
- - बिड़ला कार्बन इंडिया - 105 करोड़ रुपये
- - रूंगटा संस - 100 करोड़ रुपये
- - डॉ रेड्डीज - 80 करोड़ रुपये
- - पीरामल एंटरप्राइजेज ग्रुप - 60 करोड़ रुपये
- - नवयुग इंजीनियरिंग - 55 करोड़ रुपये
- - शिरडी साई इलेक्ट्रिकल्स - 40 करोड़ रुपये
- - एडलवाइस ग्रुप - 40 करोड़ रुपये
- - सिप्ला लिमिटेड - 39.2 करोड़ रुपये
- - लक्ष्मी निवास मित्तल - 35 करोड़ रुपये
- - ग्रासिम इंडस्ट्रीज - 33 करोड़ रुपये
- - जिंदल स्टेनलेस - 30 करोड़ रुपये
- - बजाज ऑटो - 25 करोड़ रुपये
- - सन फार्मा लैबोरेटरीज - 25 करोड़ रुपये
- - मैनकाइंड फार्मा - 24 करोड़ रुपये
- -बजाज फाइनेंस - 20 करोड़ रुपये
- - मारुति सुजुकी इंडिया - 20 करोड़ रुपये
- - अल्ट्राटेक - 15 करोड़ रुपये
- - टीवीएस मोटर्स - 10 करोड़ रुपये
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा कि डेटा 12 अप्रैल, 2019 और 15 फरवरी, 2024 के बीच खरीदे और भुनाए गए चुनावी बांड से संबंधित है. इस अवधि के दौरान कुल 22,217 बॉन्ड खरीदे गए. हालांकि, दी गई जानकारी में ये पता लगाने का कोई तरीका नहीं है कि किस कंपनी ने किस पार्टी को डोनेशन दिया है.
Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar