4 months ago

Lok Sabha Elections 2024 Results : लोकसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं, वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझान में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. शुरुआती रुझान में इस बार पंजाब में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है. इसी पंजाब की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल है पटियाला. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने चुनाव लड़ा हैं. इस सीट पर वह 2019 में भी जीती थीं. मगर उस समय वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं. अगर परनीत कौर जीत जाती हैं तो यह भाजपा के लिए पंजाब में ऑक्सीजन की तरह होगा. क्योंकि अमरिंदर सिंह का परिवार पंजाब के बेहद प्रतिष्ठित परिवारों में से एक है.

पंजाब के पटियाला से सांसद रहीं परनीत कौर ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी में जाने के के बाद कांग्रेस ने सांसद परनीत कौर को तीन फरवरी 2023 को पार्टी से निलंबित कर दिया था. परनीत कौर ने प्रारंभिक शिक्षा शिमला में पूरी की. वह पंजाब के पूर्व चीफ सेक्रेटरी ज्ञान सिंह काहलो की बेटी हैं.

साल 1964 में उनका विवाह पूर्व शाही परिवार के वंशज कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ हुआ. कौर ने साल 1999 में कांग्रेस के टिकट पर पटियाला से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता. परनीत ने अब तक 2014 को छोड़कर पटियाला सीट से संसदीय चुनाव जीता है. साल 2014 में वह आम आदमी पार्टी के धर्मवीर गांधी से चुनाव हार गईं थीं. इस बीच वह स्विस बैंक में खाते को लेकर चर्चा में रही थीं. इसे लेकर उन्हें आयकर विभाग का नोटिस भी मिला था.  कांग्रेस ने धर्मवीर गांधी को इस बार अपना उम्मीदवार बनाया है. आम आदमी पार्टी ने पंजाब सरकार में मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और शिरोमणी अकाली दल की तरफ से एनके शर्मा मैदान में उतरे. डॉ. बलबीर सिंह कभी धर्मवीर गांधी के सहयोगी हुआ करते थे लेकिन अब दोनों आमने-सामने हैं.

ये भी पढ़ें : कश्मीर टु कन्याकुमारी, कौन आगे, देखें LIVE अपडेट्स

ये भी पढ़ें : 542 सीटों पर BJP कितनी आगे-पीछे, क्लिक कर देखें लिस्ट

LIVE UPDATES:

Jun 04, 2024 15:21 (IST)

Lok Sabha Elections Results 2024 : पटियाला सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की बढ़त कायम

पंजाब की पटियाला सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार धरमवीर फिलहाल बढ़त बनाए हुए हैं. उन्होंने यहां बीजेपी की परनीत कौर और आप उम्मीदवार दलबीर को पछाड़ रखा है.

Jun 04, 2024 15:03 (IST)

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के सुशील रिंकू को हराया. चन्नी को 3.90 लाख वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रिंकू को 2.14 लाख वोट मिले. AAP उम्मीदवार पवन कुमार टीनू 2.08 लाख मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे, वहीं शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार मोहिंदर सिंह केपी को 67,911 वोट मिले.

Jun 04, 2024 14:35 (IST)

Lok Sabha Elections Results 2024 : चरणजीत सिंह चन्नी ने जालंधर से जीत हासिल की

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर लोकसभा सीट से जीते. उन्होंने यहां बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को 1,75,993 वोटों से शिकस्त दी.

Jun 04, 2024 13:50 (IST)

Lok Sabha Elections Results 2024 : ‘महारानी साहिबा’ के नाम से पंजाब में मशहूर परनीत कौर

‘महारानी साहिबा’ के नाम से मशहूर परनीत कौर संसद में पांचवें कार्यकाल के लिए पटियाला लोकसभा सीट से चुनावी मुकाबले में हैं. उन्होंने इस सीट से अपनी जीत का भरोसा जताया था. लेकिन अभी तक के रुझान में उनकी उम्मीदों का झटका लगता दिख रहा है. हालांकि अंतिम नतीजों के लिए अभी और इंतजार करना होगा. 

Jun 04, 2024 13:24 (IST)

Lok Sabha Elections Results 2024 : फिरोजपुर में अकाली दल के उम्मीदवार को बढ़त

पंजाब के फिरोजपुर से अकाली दल के नरदेव सिंह मान बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं होशियारपुर से आप के राजकुमार चब्बेवाल आगे चल रहे हैं.

Jun 04, 2024 12:51 (IST)

Lok Sabha Elections Results 2024 : फरीदकोट से बीजेपी उम्मीदवार पीछे

पंजाब के फरीदकोट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हंसराज हंस पीछे चल रहे हैं. पंजाब में बाकी सीटों पर भी बीजेपी के ज्यादातर उम्मीदवार पीछे ही चल रहे हैं.

Advertisement
Jun 04, 2024 12:49 (IST)

Lok Sabha Elections Results 2024 : जालंधर में चरणजीत सिंह चन्नी को बढ़त

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने जालंधर में बढ़त बनाए हुए हैं. इस बार पंजाब में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.

Jun 04, 2024 12:18 (IST)

Lok Sabha Elections Results 2024 : लुधियाना में अमरिंदर सिंह राजा आगे

लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस लीड कर रही है. लुधियान सीट से कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा आगे चल रहे हैं. 

Advertisement
Jun 04, 2024 11:40 (IST)

Lok Sabha Elections Results 2024 : पटियाला से परनीत कौर पिछड़ी

पंजाब के पटियाला से कांग्रेस उम्मीदवार धरमवीर गांधी ने बढ़त बना ली है. फिलहाल वो परनीत कौर को पछाड़ आगे निकल चुके हैं. वहीं दूसरे नंबर पर यहां से आप उम्मीदवार दलबीर कौर हैं.

Jun 04, 2024 11:34 (IST)

Lok Sabha Elections Results 2024 : पंजाब में फिलहाल आम आदमी पार्टी को 3 सीटों पर बढ़त

पंजाब में फिलहाल आम आदमी पार्टी ने 3 सीटों पर बढ़त बना रखी है. वहीं इस बार यहां बीजेपी की हालत खराब नजर आ रही है.

Advertisement
Jun 04, 2024 10:58 (IST)

Lok Sabha Elections Results 2024 : जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी को बढ़त

पंजाब के जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी ने बढ़त बना रखी है. यहां दूसरे नंबर पर बीजेपी चल रही है, जबकि तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार है.

Jun 04, 2024 10:30 (IST)

Lok Sabha Elections Results 2024 : पंजाब में कांग्रेस 8 सीटों पर आगे

पंजाब में इस वक्त कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं अन्य पार्टियां 5 सीटों पर. जबकि एनडीए फिलहाल जीरो पर है.

Advertisement
Jun 04, 2024 09:56 (IST)

Lok Sabha Elections Results 2024 : पटियाला से AAP उम्मीदवार आगे

पटियाला सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दलबीर सिंह आगे निकले चुके हैं. वहीं परनीत कौर पिछड़ गई हैं.

Jun 04, 2024 09:54 (IST)

Lok Sabha Elections Results 2024 : पटियाला से परनीत कौर आगे

लोकसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान में पंजाब के पटियाला से परनीत कौर आगे चल रही हैं.

Jun 04, 2024 08:31 (IST)

Lok Sabha Elections Results 2024 : पंजाब में शुरुआती रुझान में कांग्रेस को बढ़त

लोकसभा चुनाव परिणा के शुरुआती रुझान आने लगे हैं. इन रुझानों में पंजाब में कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है.

Jun 04, 2024 08:14 (IST)

Lok Sabha Elections Results 2024 : देशभर के मतगणना केंद्र पर पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू

Lok Sabha Elections Results 2024: लोकसभा चुनाव के लिए देशभर के मतगणना केंद्रों पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. 

Jun 04, 2024 08:03 (IST)

Lok Sabha Elections Results 2024 : मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती शुरू

लोकसभा चुनाव परिणाम आज घोषित हो रहे हैं. जिसके लिए मतगणना भी शुरू हो चुकी है. अब से  थोड़ी देर में ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

Jun 04, 2024 07:38 (IST)

परनीत कौर ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर थामा था भाजपा का दामन

पंजाब के पटियाला से सांसद रहीं परनीत कौर ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी में जाने के के बाद कांग्रेस ने सांसद परनीत कौर को 2023 में पार्टी से निलंबित कर दिया था. 

Jun 04, 2024 07:33 (IST)

पटियाला लोकसभा सीट से अलगा सांसद कौन होगा?

पंजाब की पटियाला लोकसभा सीट से अलगा सांसद कौन होगा परनीत कौर या फिर धर्मवीर गांधी? यह कुछ ही देर में साफ हो जाएगा. कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू होने जा रही है.

Jun 04, 2024 04:16 (IST)

8 बजे का प्रत्याशियों को भी इंतजार

आज वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू होने वाली है. चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों ने इसके लिए खास तैयारी की है. छह बजे से ही मतगणना स्थलों पर कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों का पहुंचना शुरू हो जाएगा.  प्रत्याशी भी बेसब्री से मतगणना का इंतजार कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Ola Service: इस दिक्कत से OLA Scooters के Customers हो रहे हैं नाराज़, क्या सुधार करेगी कंपनी?