Election Results 2024: भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में कांग्रेस की उम्मीदों को तोड़ते हुए और 10 साल की कथित सत्ता विरोधी लहर को बेअसर करते हुए शानदार जीत हासिल की और सत्ता की ‘हैट्रिक' लगाई. वहीं, जम्मू-कश्मीर में 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद पहली बार कराए गए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की. हरियाणा विधानसभा चुनाव से महज छह महीने पहले मनोहर लाल खट्टर को अप्रत्याशित रूप से हटाकर मुख्यमंत्री बनाए गए 54 वर्षीय नायब सिंह सैनी के अपने पद पर बने रहने की संभावना है, वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने घोषणा की है कि उनके बेटे और पार्टी नेता उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री होंगे. उमर इससे पहले 2009 से 2014 तक तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों ने ‘एग्जिट पोल' के अनुमानों को गलत साबित कर दिया है. जून में लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस के बीच हुई पहली बड़ी सीधी लड़ाई में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने 90 में से 48 सीट पर जीत दर्ज की जबकि 2019 में उसे 41 सीट मिली थी. भाजपा लोकसभा चुनाव में मिले झटके से भी उबरती नजर आई क्योंकि 2019 में उसने सभी 10 सीट पर जीत दर्ज की थी जो 2024 के चुनाव में घटकर पांच रह गई थी.
Election Results 2024 Highlights
सीएम नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए हुए रवाना
हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दोनों ही नेता हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए निकले हैं.दिल्ली में भाजपा हाइकमान व केंद्रीय नेताओ से उनकी मुलाकात होगी.
चुनाव रणनीति की समीक्षा करे कांग्रेस : हरियाणा में हार के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी दलों ने दी सलाह
हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस को मंगलवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के अपने सहयोगी दलों से महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली में अगले दौर के विधानसभा चुनाव से पहले अपनी चुनावी रणनीति पर पुनर्विचार करने के लिए कुछ सलाह मिली. आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि चुनाव परिणामों का ‘‘सबसे बड़ा सबक’’ यह है कि चुनाव में कभी भी ‘‘अति आत्मविश्वासी’’ नहीं होना चाहिए.
केजरीवाल ने ‘आप’ के पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘देखिए, हरियाणा में चुनाव के नतीजे क्या रहते हैं. सबसे बड़ा सबक यही है कि किसी को भी चुनाव में अति आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए.’’उन्होंने कहा, ‘‘किसी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हर चुनाव और हर सीट मुश्किल होती है.’’हरियाणा में सीट बंटवारे को लेकर मतभेद के कारण आप कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने में विफल रही थी.
जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजों पर क्या बोले राम माधव
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है, जबकि भाजपा दूसरा सबसे बड़ा दल बनकर उभरा है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा का वोट फीसद बढ़ने पर पार्टी नेता राम माधव ने कहा कि जम्मू में हमें बहुत संतोषजनक परिणाम मिले हैं. जम्मू में हमने 29 सीटें जीती हैं. यह हमारी पार्टी के इतिहास में सबसे अधिक है. घाटी से मिले वोट और सीटें नेशनल कॉन्फ्रेंस के पक्ष में गई हैं. सीटों की संख्या के मामले में नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि वोट शेयर के मामले में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है.
हरियाणा चुनाव के नतीजों पर छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय
चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए सबक : अरविंद केजरीवाल
हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस को मंगलवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के अपने सहयोगी दलों से महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली में अगले दौर के विधानसभा चुनाव से पहले अपनी चुनावी रणनीति पर पुनर्विचार करने के लिए कुछ सलाह मिली. आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि चुनाव परिणामों का ‘‘सबसे बड़ा सबक’’ यह है कि चुनाव में कभी भी ‘‘अति आत्मविश्वासी’’ नहीं होना चाहिए.
यह विकास की जीत: प्रमोद सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को हरियाणा में भाजपा की शानदार चुनावी जीत की सराहना करते हुए कहा कि यह विकास की जीत है. भाजपा ने मंगलवार को हरियाणा में सत्ता विरोधी लहर को मात देते हुए लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की.
विधानसभा चुनाव 2024: कितने निर्दलीय उम्मीदवार जीते
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मंगलवार को सात निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव में 3 निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल 346 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था.
अभय सिंह चौटाला भी हारे चुनाव
कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख, विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री उन प्रमुख नेताओं में शामिल हैं जो हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी सीट पर हार गए. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला और भाजपा के भव्य बिश्नोई भी हारने वालों में शामिल हैं.
'ये सत्य की जीत': हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे पर मोहन यादव
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा ने कहा कि आज ही दिवाली मन गई. आज हम सब बीजेपी की भारी जीत के बाद आतिशबाजी कर रहे हैं. ये हरियाणा की जीत नहीं है बल्कि सत्य की जीत हुई है. हरियाणा के लोगों ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया है और कांग्रेस को धूल चटा दी है.
कांग्रेस का जम्मू क्षेत्र में प्रदर्शन अपेक्षा से नीचे रहा, एक सीट जीती
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का अकेले अपने दम पर प्रदर्शन अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है क्योंकि जम्मू क्षेत्र में उसके 29 उम्मीदवारों में से केवल एक ही जीत पाया है जबकि दो कार्यकारी अध्यक्ष सहित इसके प्रमुख नेता चुनाव हार गए. हालांकि, कांग्रेस ने कहा है कि जम्मू क्षेत्र में परिणाम पार्टी की उम्मीदों के अनुरूप नहीं हैं और इस पराजय पर विस्तृत प्रतिक्रिया मांगी जाएगी. नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन में चुनाव लड़ी कांग्रेस ने 32 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, जिनमें से अधिकतर जम्मू क्षेत्र में थे जबकि क्षेत्रीय दल ने 51 उम्मीदवार उतारे थे. इसके अतिरिक्त, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को एक-एक सीट दी गई थी. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस, दोनों के बीच पांच सीट पर 'दोस्ताना मुकाबला' था.
जलेबी को हासिल करने के लिए मेहनत भी करनी पड़ती है : सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी. सीएम मोहन यादव ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि भाजपा एक बार फिर हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा, "भाजपा ने हरियाणा के विकास को लेकर अपना जो संकल्प पत्र जारी किया था, जिसमें किसान, खिलाड़ी और ‘सबका साथ-सबका विकास’ की बात कही गई थी. आज हरियाणा में मिली जीत इसी बात का प्रमाण है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन पार्टी को मिलता है और उनके मार्गदर्शन में भाजपा लगातार आगे बढ़ रही है. कांग्रेस का हमेशा का रिजल्ट ऐसा ही रहता है. वह चुनाव नहीं लड़ती है, बल्कि इससे दूर भागती है. इसलिए उनके परिणाम ऐसे ही आते हैं."
हमें उम्मीद कि प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करेंगे: उमर अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल कर ‘उल्लेखनीय कार्य’ करेंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने कहा, “केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर कुछ चीजें की जा सकती हैं और कुछ चीजें नहीं की जा सकतीं लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि जम्मू-कश्मीर हमेशा के लिए केंद्र शासित प्रदेश नहीं रहेगा. हम उम्मीद करते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री सम्मानजनक काम करेंगे और जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा लौटाएंगे और फिर हमारे घोषणापत्र के बाकी हिस्से को लागू किया जाएगा.”
यूपी की तरह हरियाणा के जाट बदलें अपनी जातिवादी मानसिकता : मायावती
लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) जीरो पर आउट हुई है. इसे लेकर बसपा मुखिया मायावती ने इसके लिए जाट समाज को जिम्मेदार ठराया है. उन्होंने कहा कि यूपी की तरह हरियाणा के जाट समुदाय को भी अपनी जातिवादी मानसिकता को बदलना चाहिए. बसपा मुखिया मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव बीएसपी व इनेलो ने गठबंधन करके लड़ा, लेकिन आज आए परिणाम से स्पष्ट है कि जाट समाज के जातिवादी लोगों ने बीएसपी को वोट नहीं दिया, इससे बीएसपी के उम्मीदवार कुछ सीटों पर थोड़े वोटों के अंतर से हार गए, हालांकि बीएसपी का पूरा वोट ट्रांसफर हुआ.
J&K में अनुच्छेद-370 की बहाली के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस लड़ेगी : तारिक भट
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को मिली जीत पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तारिक भट ने प्रतिक्रिया दी. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तारिक भट ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में भाजपा के नेता जो ख्वाब दिखा रहे थे, आज वह चकनाचूर हो चुका है. यहां के लोगों ने सूझबूझ के साथ एक ऐसा फैसला लिया, जो आज पूरा देश देख रहा है. इसी वजह से यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस के पक्ष में जनता ने मतदान किया और अब हम सरकार बनाने जा रहे हैं."
उन्होंने कहा, "महात्मा गांधी ने 1947 में कश्मीरियों का दिल जीत लिया था. लेकिन भाजपा तो दिल चुराने वाली कौम है. इन्होंने लोगों को दिल जलाए हैं. अगर यह दिल जीतना चाहते तो कश्मीर में इनका खाता खुलता, मगर वहां तो इनका नाम-ओ-निशान ही नहीं है।"
EVM से छेड़छाड़ नहीं, बैटरी की क्षमता और नतीजों का कोई संबंध नहीं : EC सूत्र
निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को कांग्रेस नेताओं के उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने हरियाणा की कुछ सीटों पर ईवीएम से कथित छेड़छाड़ की बात कही थी और दावा किया था मशीनों में बैट्री चार्ज की अलग-अलग स्थिति के कारण अलग-अलग नतीजे आए. कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से ईवीएम को लेकर शिकायतें आई हैं तथा जिन ईवीएम की बैट्री 99 प्रतिशत चार्ज थी उनमें कांग्रेस उम्मीदवारों की हार हुई है, लेकिन जिनकी बैट्री 60-70 प्रतिशत चार्ज थी उनमें कांग्रेस की जीत हुई है. इस पर आयोग के सूत्रों ने प्रतिक्रिया दी है.
आयोग के सूत्रों ने बताया कि ईवीएम की कंट्रोल यूनिट में एल्केलाइन बैटरियों का इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने बताया कि ईवीएम की शुरुआत के दिन उम्मीदवारों की मौजूदगी में कंट्रोल यूनिट में नई बैटरियां डाली जाती हैं और उन्हें सील कर दिया जाता है.
उप्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत पर भाजपा मुख्यालय में जश्न
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पर यहां पार्टी के राज्य मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाते हुए आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाई. पार्टी मुख्यालय पर हुए विजयोत्सव में पार्टी के पदाधिकारी सहित अन्य प्रमुख नेता व बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 48 सीट पर जीत दर्ज की. इससे पहले, भाजपा ने 2014 विधानसभा चुनाव में 47 सीट जीतकर पहली बार अपने बूते हरियाणा में सरकार बनाई थी. वहीं 2019 विधानसभा चुनाव में पार्टी को 40 सीट मिली थीं.
J&K चुनाव में तीन महिला उम्मीदवार विजयी
पूर्व मंत्री सकीना मसूद (नेशनल कॉन्फ्रेंस) सहित तीन महिलाओं को इसबार जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीत मिली है. वर्ष 2014 के चुनाव में सिर्फ दो महिलाएं विधानसभा में पहुंचीं थीं जबकि 2008 में महबूबा मुफ्ती सहित तीन महिलाएं चुनाव जीतीं थीं. भाजपा की एकमात्र महिला उम्मीदवार शगुन परिहार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जाद अहमद किचलू को हरा दिया है. वह किश्तवाड़ विधानसभा सीट से चुनाव जीती हैं.
कुलगाम जिले की डी एच पोरा विधानसभा सीट पर पूर्व मंत्री सकीना मसूद को 36,623 वोट मिले और उन्होंने गुलजार अहमद डार को 17,449 वोटों के अंतर से हराया। डार को 19,174 वोट मिले. सकीना इससे पहले नूराबाद सीट (जिसे अब डी एच पुरा सीट का नाम दिया गया है) से 1996 और 2008 में दो बार जीत चुकी हैं.
नेशनल कॉन्फ्रेंस की एक अन्य उम्मीदवार शमीम फिरदौस ने श्रीनगर जिले की हब्बाकदल सीट पर भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार भट को 9,538 वोटों से हराया.
अगर साथ-साथ चलते तो कुछ और बात होती : कांग्रेस की हार पर राघव चड्ढा का तंज
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर शायराना अंदाज में तंज कसा. आप सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हमारी आरज़ू की फिक्र करते तो कुछ और बात होती, हमारी हसरत का ख्याल रखते तो एक अलग शाम होती, आज वो भी पछता रहा होगा मेरा साथ छोड़कर, अगर साथ-साथ चलते तो कुछ और बात होती.”
भाजपा के साथ गठबंधन के कारण पीडीपी नहीं हारी: इल्तिजा मुफ्ती
दक्षिण कश्मीर की बिजबेहरा सीट से पहली बार लड़े चुनाव में हारने वाली पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने इस बात से इनकार किया कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन रहने के कारण हारी है और कहा कि पीडीपी पर ‘हमला’ हुआ है. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने कहा कि उन्होंने जोखिम उठाया था, लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं था। इसके पीछे कई कारण थे. हमारी पार्टी टूट गई थी, हमने एनसी के हाथों अपनी सीट खो दीं क्योंकि घाटी में लोग या तो एनसी या पीडीपी को चुनते हैं. इस बार उन्होंने एनसी को मौका देने का फैसला किया और पीडीपी के टूटने का फायदा एनसी को मिला.'
हरियाणा ने कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को नकार दिया : केंद्रीय मंत्री पाटिल
भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का श्रेय पार्टी के विकास समर्थक दृष्टिकोण को दिया और दावा किया कि लोगों ने कांग्रेस और उसकी ‘‘नकारात्मक राजनीति’’ को खारिज कर दिया है. पाटिल ने कहा, "हरियाणा में भाजपा की जीत लोकतंत्र की जीत है. लोगों ने एक बार फिर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है. लोगों ने कांग्रेस और उसकी नकारात्मक राजनीति को खारिज कर दिया है और एक बार फिर हमारी सरकार द्वारा हरियाणा में (2014 से) किए गए विकास कार्यों को वोट दिया है."
हरियाणा में विकास हुआ, झारखंड चुनाव में भी वही दोहराया जाएगा: केंद्रीय मंत्री मेघवाल
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा में विकास और सुशासन प्रभावी साबित हुआ है और विश्वास जताया कि झारखंड के लोग आगामी विधानसभा चुनावों में इन आदर्शों का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा, 'भाजपा का विकास और सुशासन मंत्र हरियाणा में काम आया और आगामी चुनावों में झारखंड में भी यही दोहराया जाएगा.'
हरियाणा में जो माहौल था, चुनाव परिणाम उसके विपरीत : हुड्डा
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में नतीजे राज्य के माहौल के विपरीत हैं. हुड्डा ने यह भी कहा कि नतीजे पार्टी के लिए आश्चर्यजनक हैं. हुड्डा ने कहा, "नतीजों ने हमें अचंभित कर दिया है और भाजपा भी अचंभित होगी. ये नतीजे राज्य में जो माहौल था, उसके विपरीत हैं. इसमें तंत्र की क्या भूमिका है, हम इसकी जांच करेंगे. हमने कई सीट कम अंतर से हारी हैं. हमें कई जगहों से शिकायतें भी मिलीं. जिस तरह से देरी हुई. बहरहाल, कांग्रेस निर्वाचन आयोग से मुलाकात करेगी. इसमें कोई संदेह नहीं है कि ये (परिणाम) 'आश्चर्यचकित' हैं."
J&K में भारतीय संविधान और लोकतंत्र की जीत : PM मोदी
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनावी नतीजों पर PM मोदी : जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान और लोकतंत्र की जीत हुई है; नेशनल कान्फ्रेंस को जीतने की बधाई, भाजपा मत प्रतिशत के लिहाज से सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. हरियाणा में झूठ पर ‘विकास’ की गारंटी भारी पड़ी, राज्य में तीसरी बार सरकार चुनकर लोगों ने नया इतिहास रचा. राज्यों में भाजपा सरकारें बार-बार चुनी जा रही हैं जबकि 2013 में आखिरी बार असम में कांग्रेस दोबारा सरकार बना पाई थी. हरियाणा के किसानों ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया, दिखाया कि वो देश के साथ हैं, भाजपा के साथ हैं. भारत की अर्थव्यवस्था, लोकतंत्र और समाज को कमजोर करने की साजिश वैश्विक स्तर पर रची जा रहीं हैं; कांग्रेस और उसके मित्र इस खेल का हिस्सा हैं. भारत की अर्थव्यवस्था, लोकतंत्र और समाज को कमजोर करने की साजिश वैश्विक स्तर पर रची जा रहीं हैं; कांग्रेस और उसके मित्र इस खेल का हिस्सा हैं.
भारत विकास के रास्ते से नहीं भटकेगा : PM मोदी
चुनावी नतीजों पर PM मोदी : अब कांग्रेस की पोल खुल चुकी है, उसका डिब्बा गोल हो चुका है. वह सत्ता को जन्मसिद्ध अधिकार मानती है. सरकार में आने के बाद कांग्रेस देश और समाज को दांव पर लगाने से नहीं चूक रही. कांग्रेस जातिवाद का जहर बो रही. कांग्रेस ने दलित और पिछड़े वर्ग को मकान और जमीन से दूर रखा. दलित, पिछड़े और आदिवासी आगे जा रहा है, तब कांग्रेस के पेट में चूहे दौड़ रहे है. दलित और पिछड़ों का आरक्षण खत्म करना चाहती थी. कांग्रेस जैसी पार्टी और उनके चट्टेबट्टे भारत को तोड़ने की साजिश में शामिल है. हरियाणा ने इसका जवाब दिया है, भारत विकास के रास्ते से नहीं भटकेगा.
सबक ले केंद्र, J&K सरकार के मामलों में न दे दखलः महबूबा
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि केंद्र को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के निर्णायक फैसले से सबक लेना चाहिए और आगामी नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस सरकार के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व को उसकी जीत पर बधाई दी और कहा कि उनकी पार्टी एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई देती हूं. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी बधाई देना चाहती हूं कि उन्होंने स्थिर सरकार के लिए वोट दिया, न कि त्रिशंकु विधानसभा के लिए, क्योंकि लोगों को पांच अगस्त 2019 के बाद कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. उन समस्याओं के समाधान के लिए एक स्थिर और मजबूत सरकार बहुत जरूरी है. ऐसा लग रहा था कि अगर स्पष्ट जनादेश नहीं होगा तो कुछ अनिष्ट होगा."
हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास भारी पड़ा : PM मोदी
हरियाणा चुनाव पर पीएम मोदी : हरियाणा में अब तक 13 चुनाव हुए, उसमें 10 चुनावों में हर पांच साल में सरकार बदली है. पहली बार ऐसा हुआ है कि दो कार्यकाल पूरा करने वाली सरकार को फिर से मौका दिया. इस जनादेश की गूंज दूर-दूर तक जाएगी.
गीता की धरती पर सत्य की जीत : PM मोदी
हरियाणा चुनाव नतीजों पर PM मोदी : हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया है, हर जगह कमल खिला दिया है. गीता की धरती पर विकास की जीत हुई है. हर वर्ग हर जाति के लोगों ने वोट दिया है. जम्मू-कश्मीर में शांति पूर्वक चुनाव हुए, ये भारत के संविधान की जीत है. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेस को ज्यादा सीट दी है उनको बधाई देता हूं.
हरियाणा में हमारा सीट शेयर और वोट शेयर भी बढ़ा : जेपी नड्डा
कांग्रेस झूठ फैला रही थी, हरियाणा ने एक नहीं सुनी : जेपी नड्डा
हरियाणा में AAP नहीं खोल सकी खाता
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) के लिए झटका हैं, क्योंकि पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई. पार्टी की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा को भी कलायत सीट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. कैथल जिले की कलायत सीट से कांग्रेस के विकास सहारन ने जीत दर्ज की. राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से किसी पर भी AAP का कोई उम्मीदवार कड़ी टक्कर नहीं दे सका.
हरियाणा का परिणाम अप्रत्याशित, करेंगे आकलन : मल्लिकार्जुन खरगे
BJP मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
हरियाणा ने कांग्रेस की विभाजनकारी और तुष्टिकरण की राजनीति को नकारा : जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जम्मू-कश्मीर के जनादेश को स्वीकार करते हुए हरियाणा में जीत की हैट्रिक को पीएम मोदी के जनकल्याण, विकास और सुशासन को जनता का प्रचंड समर्थन करार दिया है. हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए मिले जनादेश को बड़ी जीत बताते हुए जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की यह निरंतर विजय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल-इंजन सरकार द्वारा क्रियान्वित कल्याणकारी नीतियों पर जन-जन के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है"
भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा, "यह जनादेश दर्शाता है कि कांग्रेस की विभाजनकारी और तुष्टिकरण की राजनीति को हरियाणा की जनता ने सिरे से नकारा है. प्रदेश में पहली बार किसी राजनीतिक दल ने लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यह जीत की हैट्रिक मोदी जी के जनकल्याण, विकास और सुशासन को जनता का प्रचंड समर्थन है."
J&K के पूर्व डिप्टी CM कांग्रेस के पारंपरिक गढ़ छंब में हारे
जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार ताराचंद मंगलवार को अपने पारंपरिक गढ़ छंब सीट से हार गए. बागी निर्दलीय उम्मीदवार सतीश शर्मा ने इस सीट पर भाजपा के राजीव शर्मा को 6,929 मतों से हराया, जबकि ताराचंद तीसरे स्थान पर रहे. कांग्रेस ने 1962 से अब तक छंब विधानसभा क्षेत्र में हुए पिछले नौ चुनाव में से सात में जीत दर्ज की है। वर्ष 1962 में पार्टी नेता छज्जू राम ने जीत हासिल की थी.
J&K में जनादेश को करेंगे स्वीकार, हम EVM विलाप मंडली के साथी नहीं : मुख्तार अब्बास नकवी
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं दिग्गज भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर मजाकिया लहजे में तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की जलेबी को जनता ने अपने जनतांत्रिक मिजाज से खराब कर दिया है. मजे की बात ये कि अभी सिर्फ सत्ता की महक आई ही थी कि हरियाणा में दो दर्जन से ज्यादा कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार घूमने लगे थे. पार्टी के अंदर कौन बनेगा मुख्यमंत्री की तैयारी शुरू हो गई थी. भाजपा नेता ने कहा कि जनता ने यह महसूस किया है कि जब ये सत्ता की महक पर ही इतनी लड़ाई कर रहे हैं, तो अगर ये सत्ता के पास गए तो क्या करेंगे. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कांग्रेस नेताओं ने जो अपशब्द कहे और जो बेतुका बयानबाजी की, कांग्रेस पार्टी को उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा.
जातिवाद हारा, विकास जीता : एकनाथ शिंदे
J&K में BJP के प्रदर्शन पर गर्व, NC को बधाई : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदर्शन पर गर्व जताया और इस केंद्रशासित प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस को बधाई दी. मोदी ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट करते हुए जम्मू-कश्मीर के लोगों को भरोसा दिलाया कि वह इस क्षेत्र के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे. मोदी ने कहा, "मुझे जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रदर्शन पर गर्व है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हमारी पार्टी को वोट दिया है और हम पर अपना विश्वास जताया है. मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे. मैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में सराहनीय प्रदर्शन के लिए जेकेएनसी को बधाई देना चाहता हूं."
BJP मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावाड़ा. गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा भी पहुंचे... कुछ देर में पहुंचेंगे पीएम मोदी..
जैसे अभी चल रहा है, वो नहीं चलेगा, पार्टी नेतृत्व को जिम्मेदार लोगों की पहचान करनी होगी: सैलजा
कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार को निराशाजनक करार दिया और कहा कि पार्टी नेतृत्व को उन लोगों की पहचान करनी चाहिए, जो इन नतीजों के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में अब कांग्रेस को नए सिरे से सोचना होगा और जैसे अभी चल रहा है, वो अब नहीं चलेगा. सिरसा से लोकसभा सदस्य सैलजा ने कहा, ‘‘नतीजे निराशाजनक हैं। हमारे कार्यकर्ता बहुत निराश हैं, क्योंकि उन्होंने पार्टी के लिए खून-पसीना बहाया है. ‘‘अब नए सिरे से आगे सोचना होगा, क्योंकि जो अभी चल रहा है, वो तो अब नहीं चलेगा.’’
जम्मू-कश्मीर चुनाव : सात निर्दलीय उम्मीदवार विजयी
- कांग्रेस छोड़कर जम्मू क्षेत्र की छंब सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सतीश शर्मा ने भाजपा उम्मीदवार राजीव शर्मा को 6,929 मतों के अंतर से हराकर चुनाव जीता.
- इंदरवाल में निर्दलीय उम्मीदवार प्यारेलाल शर्मा ने वरिष्ठ नेता गुलाम मोहम्मद सरूरी को 643 मतों के मामूली अंतर से शिकस्त दी.
- बनी में निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. रामेश्वर सिंह ने भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व विधायक जीवन लाल को 2,048 मतों से हराया.
- सुरनकोट में निर्दलीय उम्मीदवार और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बागी नेता चौधरी मोहम्मद अकरम ने कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद शाहनवाज को 8,851 मतों के अंतर से हराया.
- मुजफ्फर इकबाल खान ने भाजपा उम्मीदवार मोहम्मद इकबाल मलिक को 6,179 वोटों के अंतर से हराकर थानामंडी सीट जीती.
- लंगेट सीट पर खुर्शीद अहमद शेख ने 25,984 वोट हासिल किए और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के इरफान सुल्तान पंडितपुरी को 1,602 वोटों के अंतर से हराया.
- शब्बीर अहमद कुल्ले ने शोपियां सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार शेख मोहम्मद रफी को 1,207 वोटों के अंतर से हराया.
यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत : PM मोदी
J&K में 1.48 और हरियाणा में 0.38% ने चुना नोटा
जम्मू कश्मीर में हरियाणा की तुलना में अधिक मतदाताओं ने नोटा बटन का प्रयोग किया. हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में दो करोड़ से अधिक मतदाताओं में से 67.90 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इनमें से 0.38 प्रतिशत ने वोटिंग मशीन पर इनमें से कोई नहीं (नोटा) विकल्प का इस्तेमाल किया, जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों के लिए तीन चरणों में हुए चुनाव में कुल 63.88 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें से 1.48 प्रतिशत ने नोटा का विकल्प चुना.
हरियाणा की जनता ने भाजपा के कार्यों और नीतियों को स्वीकार किया : मनोहर लाल
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा को पहले से ही जीत का भरोसा था. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस लगातार झूठ बोलने और भ्रम फैलाने का काम कर रही थी, लेकिन जनता ने भाजपा के कार्यों और नीतियों को अस्वीकार किया. मनोहर लाल ने कहा कि यह एक रिकॉर्ड है कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार किसी भी पार्टी की सरकार बनी है. कांग्रेस द्वारा उठाए गए मुद्दों, जैसे पहलवानों, जवानों और किसानों के मुद्दों पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने इन क्षेत्रों में जो कार्य किए हैं, वह कांग्रेस नहीं कर सकती. उन्होंने यह भी कहा कि जनता वही चीजें पसंद करती हैं जो सच्चाई पर आधारित होती हैं. कांग्रेस की असफलता का कारण यही है कि जनता उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को नहीं स्वीकारती.
हरियाणा ने BJP के 10 वर्षों के विकास के ट्रैक रिकॉर्ड को चुना : अमित शाह
हरियाणा ने एक बार फिर BJP पर विश्वास जताया : केशव प्रसाद मौर्य
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस द्वारा किए गए तमाम दुष्प्रचारों के बावजूद भी प्रदेश की जनता ने अपना भरोसा भाजपा पर कायम रखा. इसके लिए मैं सूबे की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व पर लोगों का भरोसा बरकरार है. प्रदेश के लोगों ने भाजपा पर विश्वास जताया. इस ऐतिहासिक विजय के लिए मैं पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं. यह सामान्य जीत नहीं है. यह ऐतिहासिक जीत है. तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. यह कांग्रेस के अहंकार की हार है.”
J&K : BJP की एकमात्र महिला उम्मीदवार जीती
जम्मू-कश्मीर में भाजपा की एकमात्र महिला उम्मीदवार शगुन परिहार ने किश्तवाड़ सीट से जीत दर्ज की है. शगुन के पिता और चाचा करीब पांच पहले एक आतंकवादी हमले में मारे गए थे. उन्होंने इस चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस के अनुभवी नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जाद अहमद किचलू को हराया है. शगुन उन 28 भाजपा उम्मीदवारों में से एक हैं जिन्होंने मंगलवार को चुनाव में जीत हासिल की. वह जम्मू-कश्मीर में चुनाव जीतने वाली तीन महिलाओं में भी शामिल हैं.
पिछले 5 साल में NC को बर्बाद करने की खूब कोशिश हुई : उमर अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि पिछले पांच साल में नए-नए संगठन बनाकर उनकी पार्टी को बर्बाद करने के अनेक प्रयास किए गए लेकिन इस चुनाव में ये संगठन खत्म हो गए. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच साल में नेशनल कॉन्फ्रेंस को नष्ट करने की कोशिशें की गईं. यहां कई पार्टियां बनाई गईं, जिनका एकमात्र उद्देश्य नेशनल कॉन्फ्रेंस को नष्ट करना था. लेकिन, भगवान की कृपा हम पर रही और जिन्होंने हमें नष्ट करने की कोशिश की, वे इस प्रक्रिया में खत्म हो गए."
अरविंद केजरीवाल ने J&K में चुनाव जीतने वाले AAP उम्मीदवार से की बात
हरियाणा की निवर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता चुनाव हारे
हरियाणा की निवर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला के मौजूदा विधायक ज्ञान चंद गुप्ता मंगलवार को कांग्रेस के चंद्रमोहन से चुनाव हार गए. गुप्ता को चंद्रमोहन ने पंचकूला सीट पर 1,997 मतों के अंतर से हराया. चंद्रमोहन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के बड़े बेटे हैं.
अंबाला कैंट सीट पर अनिल विज ने दर्ज की जीत
हरियाणा की अंबाला कैंट सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है, इस सीट से भाजपा के कद्दावर नेता और प्रत्याशी अनिल विज ने निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा सरवारा को मात दी है. अनिल ने 7,277 वोटों से जीत हासिल की. अनिल विज को 59,858 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा सरवारा को 52,581 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार परविंदर पाल परी को 14,469 वोट मिले.
हरियाणा चुनाव में हार से नाराज कांग्रेस जाएगी EC , कहा- ये सिस्टम की जीत, लोकतंत्र की हार
भाजपा की J&K इकाई के प्रमुख रविंदर रैना हारे
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मंगलवार को 29 सीट पर जीत दर्ज की, लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना राजौरी जिले की नौशेरा सीट पर जीत दर्ज करने में विफल रहे. हार के बाद रैना ने कहा कि उन्होंने ‘‘जनता के फैसले को स्वीकार कर लिया है." रैना को 27,250 वोट मिले और वह नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के सुरिंदर चौधरी से 7,819 मतों के अंतर से हार गए. चौधरी को 35,069 मत मिले.
हरियाणा चुनाव परिणाम निराशाजनक : कुमारी सैलजा
कांग्रेस वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने कहा, हरियाणा चुनाव परिणाम निराशाजनक, कांग्रेस आलाकमान को इसके पीछे के कारणों का आकलन करना चाहिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की निराशा से दुखी हूं, मुझे यकीन है कि पार्टी आलाकमान हार के कारणों का आकलन करेगा. हरियाणा में पार्टी की पैठ बढ़ाने के लिए आलाकमान को योजना बनानी चाहिए, ऐसे नतीजों के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करनी चाहिए.
हरियाणा में कांग्रेस के लिए समीक्षा का विषय : प्रियंका चतुर्वेदी
हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनावी नतीजों को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के अंदर कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. ऐसा क्यों हुआ और कैसे हुआ ये समीक्षा का विषय है. जनता का विश्वास जीतने में कहां कमी रह गई. इसका आकलन कांग्रेस पार्टी जरूर करे. जनता ने सत्ता विरोध लहर और आक्रोश के बावजूद भाजपा पर भरोसा जताया है. ऐसे में ये कांग्रेस के लिए आत्मचिंतन का विषय है.
उन्होंने कहा, "हरियाणा के नतीजे चौंकाने वाले हैं.किसान हताश थे, वहां की महिलाएं तकलीफ में थी लेकिन सत्ता विरोधी लहर के बावजूद लोगों ने भाजपा को चुना है. भाजपा को चुनाव से ठीक पहले सीएम को बदलना पड़ा. लोगों को लग रहा था कि प्रदेश में सरकार बदलेगी लेकिन तीसरी बार हरियाणा में भाजपा ने सत्ता में वापसी की है. कांग्रेस की ओर से कहां गलतियां हुई हैं, इसपर आत्मचिंतन होना चाहिए. मध्य प्रदेश के बाद हम हरियाणा में देख रहे है कि भाजपा से सीधे मुकाबले में कांग्रेस पार्टी कमजोर नजर आ रही है. सरकार नहीं बदल पाए हैं. कहीं ना कहीं उन्हें अपनी रणनीति बदलनी होगी."
बडगाम के बाद उमर अब्दुल्ला गांदरबल से भी जीते
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पार्टी के गढ़ गांदरबल से मंगलवार को जीत हासिल की. अब्दुल्ला ने पीडीपी के बशीर अहमद मीर को 10 हजार से ज्यादा मतों से शिकस्त दी. पूर्व मुख्यमंत्री ने बडगाम सीट से भी 18,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है. गांदरबल में अब्दुल्ला ने 32,727 वोट हासिल किए और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मीर से 10,574 वोट के अंतर से जीत हासिल की. मीर को 22,153 मत मिले.
हरियाणा चुनाव: अभय चौटाला ऐलनाबाद सीट से चुनाव हारे
इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के नेता अभय सिंह चौटाला हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. ऐलनाबाद सीट से निवर्तमान विधायक चौटाला को कांग्रेस उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल ने 15,000 मतों के अंतर से हराया.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद कांग्रेस पर तंज कसा
चुनाव आयोग का कांग्रेस को जवाब, कहा- आपका आरोप बेबुनियाद
हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. शुरुआती रुझानों में बढ़त मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी पिछड़ गई है, जबकि भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर हरियाणा विधानसभा की मतगणना को लेकर सवाल खड़े किए हैं. इस पर चुनाव आयोग ने अपना जवाब दिया है.
अब चुनाव आयोग ने पत्र लिखकर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 25 राउंड की मतगणना हर पांच मिनट में अपडेट की जा रही है, जो मतगणना प्रक्रिया के तेजी को दर्शाती है. ऐसे में आयोग गैर-जिम्मेदाराना, निराधार और बिना सोचे-समझे गलत बयानी करने के आपके आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है.
उन्होंने कहा, "हरियाणा चुनाव के नतीजों को अपडेट करने में देरी के उनके बेबुनियाद आरोप को साबित करने के लिए रिकॉर्ड पर कुछ भी नहीं है. आपके ज्ञापन में हरियाणा या जम्मू-कश्मीर के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में देरी के बारे में भी कोई तथ्य नहीं है."
बीजेपी देश के सभी मंडलों में विजयोत्सव मनाएगी
आज रात 9 बजे देश भर के सभी मंडलों में बीजेपी जीत का जश्न मनाएगी. शाम 6 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी मुख्यालय पहुचेंगे. उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी भी बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. हरियाणा की जीत के बाद जश्न में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
केजरीवाल ने डोडा के नवनिर्वाचित आप विधायक से की बात
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डोडा के नवनिर्वाचित विधायक मेहराज मलिक से बात की. वीडियो कॉल कर उन्हें शुभकामनाएं दीं. मेहराज मलिक ने केजरीवाल को 10 अक्टूबर को डोडा आने का न्योता दिया है. अरविंद केजरीवाल ने इस पर हामी भरी है.
तोशाम सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी जीतीं
तोशाम विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी चुनाव जीत गई हैं. श्रुति चौधरी ने कांग्रेस के अनिरुद्ध चौधरी को 14000 वोटों से पराजित किया.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने कार्यकर्ताओं और काउंटिंग एजेंट्स को दिए निर्देश
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने कार्यकर्ताओं और काउंटिंग एजेंट्स को निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां काउंटिंग रुकी हुई है, कार्यकर्ता देर रात तक भी सेंटर ना छोड़ें. उनका कहना है कि 10 सीटें ऐसी हैं जिनको कांग्रेस जीत रही है, लेकिन बीजेपी काउंटिंग में देरी करवा कर, उनको किसी भी तरह जीतना चाहती है.
हरियाणा : नूंह जिले की तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत
फिरोजपुर झिरका : कांग्रेस के मामने खान ने 98441 वोटों के अंतर से एक बड़ी जीत दर्ज की. उन्हें कुल 130497 वोट मिले थे. वहीं, इस सीट से दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के नसीम अहमद को 32056 वोट मिले.
पुन्हाना : कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास की जीत हुई है. उन्हें 85300 वोट मिले हैं, वहीं दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान को 53384 वोट मिले हैं.
नूंह : कांग्रेस के आफताब अहमद जीत गए हैं. उन्हें 91833 वोट मिले हैं वहीं दूसरे नंबर पर रहे इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी ताहीर हुसैन को 44870 वोट मिले हैं.
Election Results: महाराष्ट्र और झारखंड में भी मिलेगी ऐसी ही विजय : केशव प्रसाद मौर्य
हरियाणा चुनाव परिणाम उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणामों का मैं स्वागत करता हूं. हरियाणा में पीएम मोदी के प्रति जनता का भरोसा,हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनानी की जनता की इच्छा को जो समर्थन मिला है, जो जनादेश मिला है. मैं उसके लिए पीएम मोदी, जेपी नड्डा...और अन्य सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को मैं इस ऐतिहासिक विजय के लिए बधाई देता हूं. ये विजय साधारण विजय नहीं है. ये कांग्रेस की हार है. मुझे पूरा विश्वास है कि जिस प्रकार से ये शानदार विजय हरियाणा में मिली है इसी प्रकार की विजय महाराष्ट्र और झारखंड में मिलेगी.
पीएम मोदी 7 बजे बीजेपी मुख्यालय में करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित
पीएम मोदी करीब शाम 7 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. हरियाणा की ऐतिहासिक जीत के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जम्मू-कश्मीर में भी पार्टी का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.
Haryana election Results: नायब सैनी ही बनेंगे हरियाणा के सीएम- सूत्र
चुनावों के दौरान ही बीजेपी नेतृत्व ने कह दिया था कि नायब सैनी ही सीएम बनेंगे. सूत्रों से जानकारी मिली है कि रिजल्ट आने के बाद बीजेपी इसकी औपचारिक घोषणा करेगी.
Election Results 2024: हरियाणा फिलहाल 30 सीटों पर 68 से लेकर 5000 वोटों का अंतर
हरियाणा में 30 सीटों पर क्लोज फाइट के चलते चुनाव परिणामों में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है.
Haryana Chunav Result 2024: हरियाणा में बीजेपी-कांग्रेस में इन सीटों पर क्लोज फाइल
हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच 60 से लेकर 5000 वोटों के अंतर से क्लोज फाइट चल रही है...देखिए ग्राफ...
Vidhan Sabha Election Results 2024:
हरियाणा की इन सीटों पर चल रही है कांंटे की टक्कर. इन सीटों पर काफी क्लोज फाइट चल रही है.
Election Results LIVE: एक पीएम मोदी सब पर भारी हैं : हरियाणा के रुझानों पर गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों पर कहा कि एक प्रधानमंत्री मोदी सब पर भारी... हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा जताया. उन्होंने राहुल गांधी के जुमलों पर भरोसा नहीं किया. हरियाणा में कहीं भी जुमले नहीं चले, हरियाणा की जनता ने उन्हें आइना दिखा दिया. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों पर उन्होंने कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर में भी कांग्रेस पार्टी को हराया है. जम्मू-कश्मीर में भाजपा के सामने राहुल गांधी कहीं नहीं हैं. वे फारूक अब्दुल्ला के साथ चले गए जो पाकिस्तान और 370 वापस लाने की बात करते हैं, लेकिन फिर भी वे भाजपा के सामने कहीं नहीं हैं. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों जगहों की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद."
Assembly election Results: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की ताजा स्थिति
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में रुझान/नतीजों की ताजा स्थिति यहां देखिए.
Jammu-Kashmir election Results: नेशनल कॉन्फ्रेंस की नेता सकीना मसूद ने हासिल की जीत
नेशनल कॉन्फ्रेंस की नेता सकीना मसूद ने जम्मू-कश्मीर में डी एच पोरा विधानसभा सीट से जीत हासिल की, अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी एवं पीडीपी प्रत्याशी गुलजार डार को 17,000 से अधिक वोटों से हराया.
Haryana election Results: भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आरोप- चुनाव आयोग डेटा अपडेट नहीं कर रहा
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग डेटा अपडेट नहीं कर रहा है. कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है. बहुत सारी सीटें हैं जो हम जीत चुके हैं, उसे अपडेट नहीं किया गया.
Jammu-Kashmir election Results: उमर अब्दुल्ला ने जीत पर कहा- शुक्रिया
जम्मू-कश्मीर के नतीजों को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर के हवाले से बात नहीं करूंगा कि क्योंकि अभी कई सीटों के नतीजे आना बाकी है. बडगाम में खड़ा हूं तो यहां वोटरों का शुक्रिया कि उन्होंने खिदमत का मौका दिया. एनसी को पिछले 5 साल में खत्म करने की कोशिश की गई, लेकिन अल्लाह का शुक्र है कि जो हमें खत्म करने आए थे उसका नामोनिशान नहीं रहा. हमारा फर्ज है कि काम करने का.
Haryana Elections 2024: गढ़ी सांपला किलोई सीट से भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे
गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जीत लगभग तय मानी जा रही है. कलानौर सीट से भाजपा उम्मीदवार पूर्व मेयर रेणु डाबला आगे चल रही हैं. रोहतक सीट पर भारत भूषण बत्रा ने पूर्व भाजपा मंत्री मनीष ग्रोवर को पीछे छोड़ दिया है. महम विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी आगे चल रहे है.
Jammu-Kashmir Results: बदरीनाथ और अयोध्या हारने के बाद बीजेपी ने जीती वैष्णो देवी सीट
बीजेपी ने श्रीमाता वैष्णो देवी विधानसभा सीट से जीत हासिल कर ली है. यहां से बीजेपी ने बलदेव राज शर्मा को मैदान में उतारा था. उनके सामने कांग्रेस के भूपिंदर सिंह मैदान में थे.
Haryana chunav Parinam: ये नतीजे कांग्रेस के लिए बड़ा सैटबैक : कुमारी शैलजा
हरियाणा के चुनावी नतीजों को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि ये नतीजे कांग्रेस के लिए एक बड़ा सेटबैक है. ये रिजल्ट हमारे लिए बहुत निराशाजनक है. मैंने लोकसभा चुनाव से पहले ही कहा था कि मैं हरियाणा विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ना चाहती हूं , लेकिन कुछ वजह से ऐसा नहीं हो सका.
Haryana election Results: बीजेपी मुख्यालय में बांटी जाएगी जलेबी
हरियाणा चुनाव में राहुल गांधी ने जलेबी फैक्ट्री की बात कही थी और बीजेपी समर्थकों ने मजाक बनाया था, आज सुबह कांग्रेस मुख्यालय पर हरियाणा से जलेबी बांटी गई. अब जवाब में जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय पर जलेबियां बांटी जाएंगी.
Jammu-Kashmir election Results: कभी ना भूल पाने वाल क्षण : बीजेपी की जीत पर बलवंत सिंह मनकोटिया
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर की चिनानी विधानसभा क्षेत्र से अपनी जीत पर भाजपा उम्मीदवार बलवंत सिंह मनकोटिया ने कहा कि लोगों का प्यार, आशीर्वाद, सहयोग, साथ और समर्थन मिला है. यह हमारे लिए कभी न भूल पाने वाला क्षण है. यह हमारे बहुत बड़ी बात है कि हम सभी के लिए की भाजपा की झोली में यह(चिनानी) सीट लोगों ने डाली है. चिनानी विधानसभा क्षेत्र के विकास पर काम करने की आवश्यकता है..."
Jammu-Kashmir election Result: उमर अब्दुल्ला बनेंगे जम्मू-कश्मीर के सीएम : फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों ने अपने फैसला सुना दिया है, जम्मू-कश्मीर की समस्याओं को दूर करना है. मैं सबका शुक्रगुजार हूं कि लोगों ने चुनाव में हिस्सा लिया. अल्लाह का शुक्र है कि नतीजा आपके सामने है. उन्होंने ये भी कहा कि उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे.
Haryana election Results 2024: बीजेपी के भेदभाव का लोगों ने दिया जवाब : नूह से जीत पर कांग्रेस के आफताब अहमद
हरियाणा के नूह से कांग्रेस के आफताब अहमद ने अपनी जीत पर कहा कि मैं जनता,कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं. बीजेपी के 10 साल के भेदभाव का लोगों ने जवाब दिया है. पहली बार कोई विधायक यहां लगातार दूसरी बार विधायक बना है.
पांचवें राज्य में MLA बनने पर आम आदमी पार्टी को बधाई : डोडा की जीत पर केजरीवाल
डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई. आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े.पांचवें राज्य में MLA बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई.
Jammu-Kashmir Results: जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी का खाता खुला, डोडा सीट जीती
जम्मू और कश्मीर में आम आदमी पार्टी का खाता खुला है. आम आदमी पार्टी ने डोडा विधानसभा सीट जीती. आप उम्मीदवार मेहराज मलिक ने BJP उम्मीदवार गजय सिंह राणा को करीब 4500 वोटों से हराया.
Assembly election Results: बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला बोले-कांग्रेस को जनता का साफ-साफ संदेश
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सुबह 8.30-9 बजे पवन खेड़ा जलेबियां बांट रहे थे. 11-11.30 आते-आते इनके प्रवक्ता चुनाव आयोग को गरियाने लगे. 12 बजे आते-आते जयराम रमेश देश की संस्था पर सवाल उठाने लगे और 2 बजे आते-आते देश की जनता के विवेक पर भी सवाल उठाने का काम कांग्रेस पार्टी जरूर करेगी. चाहें हरियाणा हो या जम्मू-कश्मीर, जनता ने कांग्रेस पार्टी को एक संदेश साफ-साफ दे दिया है कि पहलवान, जवान, नौजवान और किसान सभी पीएम मोदी का सम्मान करते हैं और राहुल गांधी की नफरत की दुकान है और इसलिए हरियाणा में जनता ने राहुल गांधी की मोहब्बत की तथाकथित दुकान को बंद कर दिया. पीएम मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में हमारी तीसरी बार सरकार बन रही है. ये ऐतिहासिक विजय है.
Jammu-Kashmir election Results: नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024 में कांग्रेस के साथ पार्टी के गठबंधन को बढ़त मिलने पर श्रीनगर में JKNC कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार JKNC ने 2 सीटें जीती हैं और अब तक 41 पर आगे है, जबकि कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है.
Haryana Assembly results: हरियाणा में बीजेपी की 2 सीटों पर जीत
हरियाणा में बीजेपी की अब तक 2 सीटों पर और कांग्रेस की 3 सीटों पर जीत हो गई है. जम्मू-कश्मीर में 5 सीटों पर बीजेपी की और 2 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत हुई है.
Haryana election Results: गुरुग्राम में बीजेपी कार्यकर्ता मना रहे जश्न
मतगणना के बीच गुरुग्राम में जश्न मनना शुरू हो गया है. बीजेपी के राव नरबीर सिंह के घर के बाहर आतिशबाजी हुई है. राव नरबीर सिंह 25000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. परिणाम से पहले ही समर्थकों में जीत का माहौल है. राव नरबीर सिंह के घर के बाहर समर्थक एकत्रित हुए.
Julana Seat Result: जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे
हरियाणा की जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे चल रही हैं. बीच में वह पीछे हो गईं. वहीं अंबाला कैंट से अनिल विज पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के ओमप्रकाश धनखड़ बादली सीट से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के चिरंजीव राव रेवाड़ी सीट से पीछे चल रहे हैं.
Gurugram Result: गुड़गांव से बीजेपी के मुकेश शर्मा आगे
गुड़गांव में 5वें राउंड में बीजेपी के मुकेश शर्मा आगे चल रहे हैं.
BJP मुकेश शर्मा – 43482
निर्दलीय नवीन गोयल – 22784
कांग्रेस मोहित ग्रोवर –13694
आगे मुकेश शर्मा- 20698
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी अपने दम से सरकार बनाने जा रही : अनिल विज
अंबाला कैंट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि हम तो पहले दिन से कह रहे हैं कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी अपने दम से सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस के रोने के अलग अलग तरीके हैं. सुबह कह रहे थे राहुल गांधी और हुड्डा ने कमाल कर दिया, अब कह रहे चुनाव बदल गया.
आम आदमी पार्टी सिर्फ कांग्रेस से बदला लेने की लिए उतरी : स्वाति मालीवाल का आरोप
हरियाणा के रुझानों पर स्वाति मालीवाल ने भी सोशल मीडिया पोस्ट करके लिखा है कि सिर्फ़ कांग्रेस से बदला लेने के लिए हरियाणा में उतरे. मुझपर BJP एजेंट होने के झूठे आरोप लगाए, ख़ुद आज INDIA अलायन्स से ग़द्दारी करके INC की वोट काट रहे हैं! सब छोड़ो, विनेश फोगाट तक को हराने के लिए प्रत्याशी उतारा. क्यों ऐसा हाल आ गया है कि अपने गृह राज्य में ज़मानतें नहीं बचा पा रहे? अभी भी वक्त है, अहंकार छोड़ो, धुंधली आंखों से पर्दा हटाओ, ड्रामा मत करो और जनता के लिए काम करो.
Elections Results: Jammu-Kashmir results: एग्जिट पोल समय की बर्बादी करते हैं : उमर अब्दुल्ला
कश्मीर में रुझानों से उत्साहित उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यदि आप एग्जिट पोल के लिए भुगतान करते हैं या उन पर चर्चा करने में समय बर्बाद करते हैं तो आप सभी चुटकुलों/मीम्स/उपहास के पात्र हैं. कुछ दिन पहले मैंने उन्हें समय की बर्बादी का एक कारण बताया था.
Election Result 2024 LIVE: कांग्रेस भावी हार की तैयारी में जुटी: सुधांशु त्रिवेदी
भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने हरियाणा चुनाव के रुझानों पर कहा कि वैसे तो हमें अंतिम नतीजों का इंतजार करना चाहिए लेकिन जब जयराम रमेश ने यह कहना शुरू कर दिया है और चुनाव आयोग पर उंगली उठानी शुरू कर दी है तो हमें यह मान लेना चाहिए कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है. अब 12 बज चुके हैं, जिस तरह से रुझान स्थिर हो रहे हैं, मुझे लगता है कि हम निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहे हैं और कांग्रेस अपनी भावी हार की तैयारी में जुट गई है.
Election Results: पीएम मोदी शाम को बीजेपी मुख्यालय में कर सकते हैं संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे के बाद बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं. हरियाणा जम्मू और कश्मीर नतीजों को लेकर पीएम का संबोधन संभव है.
Haryana Election Results 2024: बादशाहपुर में 7th राउंड की वोटों की गिनती में बीजेपी के राव नरबीर आगे
बादशाहपुर में 7वें राउंड की वोटों की गिनती में बीजेपी के राव नरबीर आगे चल रहे हैं. बीजेपी के राव नरबीर 45658 वोट ,कांग्रेस के वर्धन यादव -26143 वोट, निर्दलीय कुमुदनी दौलताबाद -16852 और राव नरबीर 19515 वोट से आगे हैं.
Haryana Results: वल्लभगढ़ से बीजेपी के मूलचंद आगे
बल्लभगढ़ विधानसभा के छठे राउंड में आम आदमी पार्टी रविंद्र फौजदार-1039, बीजेपी के मूलचंद शर्मा-21106, कांग्रेस पराग शर्मा-3949, निर्दलीय शारदा राठौर 12655, निर्दलीय राव रामकुमार 5613 वोट मिले हैं. बीजेपी के मूलचंद शर्मा 8451 वोटों से आगे हैं.
Kashmir Results: नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अहमद शाह बोले- लोगों ने हमारा साथ दिया
नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार फारूक अहमद शाह ने कहा कि अब तक हमें जो उम्मीद थी उस पर हम खरे उतरे हैं. लोगों ने हमारा साथ दिया है. अभी मतगणना के चार चरण ही हुए हैं और कई राउंड बाकी हैं. उम्मीद है कि जीत हमारी होगी.