''हमारे लिए जीत खास, जनता को मोदी जी पर विश्वास'': तीन राज्यों के चुनावों में बीजेपी की जीत पर अनुराग ठाकुर

Election 2023: बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- मोदी मैजिक चला है और जनता ने एक ही गारंटी पर विश्वास किया है- मोदी की गारंटी

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.

नई दिल्ली:

Assembly Elections Results 2023: महत्वपूर्ण हिंदी भाषी राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है और कांग्रेस को शिकस्त मिली है. बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन चुनाव परिणामों को लेकर कहा कि, ''हमारे लिए जीत खास है, जनता को मोदी जी पर विश्वास है. मोदी मैजिक चला है और जनता ने एक ही गारंटी पर विश्वास किया है- मोदी की गारंटी.''  

अनुराग ठाकुर ने NDTV से बातचीत में कहा कि, ''जनता का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद. डबल इंजिन सरकार बनाने के लिए जो मोहर लगाई है, हम डबल विकास और सुशासन सुनिश्चित करेंगे. यह मोदी की गारंटी ही है.. अगर आप मध्यप्रदेश में देखेंगे, तो वहां पर जीत इतनी बड़ी हुई है, ऐतहासिक हुई है कि साथ वाले राज्यों को भी लगा कि पिछले पांच वर्षों में भाजपा की सरकार नहीं थी तो बहुत नुकसान हुआ. महिला अपराध और भ्रष्टाचार के मामले बहुत बढ़े. जो वायदे किए थे वे झूठे हुए.''

''महादेव का श्राप, कांग्रेस साफ''

उन्होंने कहा कि, ''कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है. और छत्तीसगढ़ की ही बात करूं तो, महादेव का श्राप, कांग्रेस साफ..गौमाता का श्राप, कांग्रेस साफ..गंगा जल की झूठी कसम खाई थी, मां गंगा का श्राप, कांग्रेस साफ..गरीब जनता के साथ जो भेदभाव और झूठ बोला, जनता का श्राप, कांग्रेस साफ.'' 

Advertisement

छत्तीसगढ़ में किसी भी एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती हुई नहीं दिख रही थी, लेकिन नतीजे उससे अलग आए. मध्य प्रदेश में भी भारी बहुमत मिला, आपने क्या किया? इस बारे में सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि, ''छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए एटीएम बन गया था. भ्रष्टाचार का अड्डा, उगाही का अड्डा.. पैसा कमाकर केंद्र में पार्टी तक पहुंचाने का काम किया गया. जैसे महादेव ऐप घोटाला आया, आपको याद होगा उससे पहले वहां पर मैंने भूपे ऐप लॉन्च किया था. मैंने कहा था कि भ्रष्टाचार करो, भूपे करो. यानी कि भ्रष्टाचार करके भूपेश बघेल जी को पेमेंट करो. प्रधानमंत्री मोदी ने भी जाकर कहा कि, इन्होंने तो महादेव को भी नहीं छोड़ा. तो लोगों को वापस याद करान कि शराब घोटाला, कोयला घोटाला, महादेव ऐप घोटाला.. घोटाले पर घोटाला.. पेपर लीक एक नहीं, अनेक.. राजस्थान में 19 पेपर लीक हुए तो छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस को ऐसा लगता था कि उन्हीं के लिए सरकार नौकरियां निकाल रही है. तो जनता का विश्वास उठ चुका था.'' 

Advertisement
मध्य प्रदेश में लोगों ने डबल इंजिन का लाभ देखा

उन्होंने कहा कि, ''मध्यप्रदेश में जनता ने जो डेढ़ साल देखा कांग्रेस का, उसमें कांग्रेस के नेता ही छुट्टी पा गए थे. कांग्रेस नेताओं ने ही कहा था कि अब कमलनाथ की सरकार नहीं चाहिए, कमल वाली सरकार चाहिए. भाजपा को जब फिर अवसर मिला तो शानदार नेतृत्व वहां पर शिवराज जी ने दिया. सरकार शानदार चली. डबल इंजिन का लाभ लोगों ने देखा. तभी तो वापस तीनों राज्यों में डबल इंजिन की सरकार लोगों ने बनाई.''    

Advertisement