"लोकसभा स्पीकर का चुनाव सिर्फ 'नंबर गेम' नहीं" : INDIA गठबंधन के उम्मीदवार के. सुरेश

लोकसभा स्पीकर का चुनाव एक तरह का शक्ति प्रदर्शन होगा. इससे पहले सिर्फ 1952 और 1976 में ही स्पीकर पद के लिए चुनाव हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

आज़ादी के बाद तीसरी बार बुधवार को लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा. इससे पहले सत्ताधारी गठबंधन एनडीए और इंडिया ब्लॉक से जुड़े विपक्षी दलों के बीच सोमवार और मंगलवार को तीन दौर की बातचीत के बाद भी स्पीकर पद के उम्मीदवार के नाम पर आम सहमति नहीं बन सकी. 18वीं लोकसभा का कार्यकाल शुरू होने के तीसरे ही दिन होने वाला स्पीकर का चुनाव एक तरह का शक्ति प्रदर्शन होगा. इससे पहले सिर्फ 1952 और 1976 में स्पीकर पद के लिए चुनाव हुआ था.

आठ बार लोकसभा के सांसद रहे कांग्रेस नेता के. सुरेश विपक्ष के उम्मीदवार होंगे. एनडीटीवी से बातचीत में के.सुरेश ने कहा, "मेरी पार्टी ने फैसला किया है कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए, क्योंकि सरकार उपसभापति का पद विपक्ष को देने पर सहमत नहीं है."

एनडीटीवी द्वारा पूछे जाने पर कि एनडीए के पास लोकसभा में स्पष्ट बहुमत है, ऐसे में वो एनडीए के उम्मीदवार ओम बिरला को कितनी कड़ी चुनौती दे पाएंगे, के. सुरेश ने कहा, "ये चुनाव किसी संख्या बल को साबित करने वाला चुनाव नहीं है. ये संसदीय परंपरा को बचाने की लड़ाई है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोकसभा का स्पीकर सत्ताधारी दल का और और डिप्टी स्पीकर विपक्षी गठबंधन का होना चाहिए, लेकिन सरकार डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को देने को तैयार नहीं है. इसलिए मैं स्पीकर का चुनाव लड़ रहा हूं."

सोलहवीं लोकसभा (2014-2019) में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों सत्ताधारी दल से थे. सत्रहवीं लोकसभा (2019-2024) में बीजेपी सांसद ओम बिड़ला पहली बार स्पीकर बने, जबकि डिप्टी स्पीकर का पद पांच साल तक खाली रहा.

Advertisement

ओम बिड़ला एक छात्र नेता के रूप में अपने राजनीतिक जीवन के शुरुआती दिनों से ही भाजपा से जुड़े रहे हैं. वो राजस्थान के कोटा संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं और हाल ही में लगातार तीसरी बार चुने गए.

Advertisement
2019 में ओम बिड़ला को सर्वसम्मति से 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था और वह इस पद को संभालने वाले राजस्थान से पहले सांसद थे. वह पिछले बीस साल में दोबारा चुने जाने वाले पहले लोकसभा अध्यक्ष हैं.

के. सुरेश को विपक्ष का उम्मीदवार बनाना कांग्रेस का एकतरफा फैसला- टीएमसी

उधर तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस सांसद के. सुरेश को विपक्ष का उम्मीदवार बनाने के फैसले को कांग्रेस लीडरशिप का एकतरफा फैसला बताया है. टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने पत्रकारों से कहा कि लोकसभा अध्यक्ष चुनाव के लिए विपक्षी उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के के. सुरेश को नामित करने और समर्थन करने का निर्णय एक 'एकतरफा निर्णय' था. उन्होंने कहा, "इस बारे में हमसे संपर्क नहीं किया गया, न कोई चर्चा हुई."

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Owaisi का Pakistan Funding को लेकर IMF पर तंज 'Terror Funding के लिए'