"लोकतंत्र में बातें छिपाने की कोई गुंजाइश नहीं": इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड पर मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने इस मौके पर इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड को लेकर कहा कि लोकतंत्र में बातें छिपाने की कोई गुंजाइश नहीं है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

चुनाव आयोग (Election Commission) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. चुनावों की तारीख का ऐलान करते हुए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड को लेकर कहा कि लोकतंत्र में बातें छिपाने की कोई गुंजाइश नहीं है. इसके साथ ही उन्‍होंने ईवीएम की विश्‍वसनीयता को लेकर उठने वाले सवालों को लेकर कहा कि ईवीएम के विरुद्ध विभिन्न शिकायतों पर अदालतों ने 40 बार गौर किया है और हर अवसर पर सभी आरोपों को खारिज कर दिया है.

इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड के माध्यम से राजनीतिक फंडिंग के बारे में पूछे जाने पर चुनाव आयोग ने आज कहा कि यह सब "पारदर्शिता के लिए" था. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "लोकतंत्र में बातें छिपाने की कोई गुंजाइश नहीं है." इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि आयोग हमेशा पारदर्शिता के पक्ष में रहा है और सुप्रीम कोर्ट में अपनी प्रतिक्रिया देते वक्‍त भी ऐसा ही रहा.  

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने चुनावों के ऐलान के लिए आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. इसके साथ ही सरकार ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी, जो मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सके.

निर्वाचन आयोग की गिनाईं चार चुनौतियां 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव कराने को लेकर निर्वाचन आयोग के सामने 4 चुनौतियां हैं. बाहुबल का इस्तेमाल, धनबल, झूठी खबर और एमसीसी का उल्लंघन. लेकिन हम हिंसा मुक्त चुनाव करवाना चाहते हैं.

100 मिनट में दूर होगी हिंसा से जु़ड़ी शिकायत 

साथ ही उन्‍होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान धनबल और बाहुबल से सख्‍ती से निपटा जाएगा. उन्‍होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है. हिंसा से जुड़ी कोई भी शिकायत 100 मिनट में दूर होगी. 

ये भी पढ़ें :

* "लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार के लिए हम तैयार..." : लोकसभा चुनाव की घोषणा पर PM मोदी
* उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरणों में होंगे मतदान, VVIP सीट्स पर इस दिन डाले जाएंगे वोट
* लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा : जानें विश्व के सबसे बड़े चुनाव से जुड़े सवालों के जवाब

Advertisement
Featured Video Of The Day
Burari Assembly Constituency: सबसे ज्यादा Vote Percentage वाली सीट पर किसका पलड़ा भारी? | Elections