"उद्धव ठाकरे को स्वाभाविक सहयोगी भाजपा के साथ जाने के लिए 3-4 बार मनाने की कोशिश की": एकनाथ शिंदे

पार्टी के चुनाव चिह्न का इस्तेमाल कौन करेगा? इसे लेकर विवाद पर उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है. उन्होंने कहा, 'हम शिवसेना हैं और हमने कुछ भी अवैध नहीं किया है. हमें विधायक दल के रूप में मान्यता दी गई है.'

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
एकनाथ शिंदे ने दोहराया कि उनका समर्थन करने वाले विधायक असली शिवसेना हैं.
मुंबई:

महाराष्ट्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने आज कहा कि ठाकरे खेमे से नाता तोड़ने वाले शिवसेना के विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को 'स्वाभाविक सहयोगी' भाजपा के साथ जाने के लिए 'तीन से चार बार' मनाने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि शिवसेना के कई विधायक महा विकास अघाड़ी गठबंधन से नाराज थे और उन्होंने चौतरफा विद्रोह शुरू करने से पहले ठाकरे से इस बारे में बात करने की कई बार असफल कोशिश की थी. एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस केंद्रीय भाजपा नेतृत्व के साथ कैबिनेट विस्तार पर चर्चा करने के लिए दो दिवसीय दिल्ली यात्रा पर हैं. 

एकनाथ शिंदे ने दोहराया कि उनका समर्थन करने वाले विधायक असली शिवसेना हैं. 'हमारे पास संख्या है और विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मान्यता प्राप्त है.'  

पार्टी के चुनाव चिह्न का इस्तेमाल कौन करेगा? इसे लेकर विवाद पर उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है. उन्होंने कहा, 'हम शिवसेना हैं और हमने कुछ भी अवैध नहीं किया है. हमें विधायक दल के रूप में मान्यता दी गई है.'

अपनी सहयोगी भाजपा के सत्ता में आने के लिए किसी भी हद तक जाने के आरोपों का खंडन करते हुए शिंदे ने चुनावी आंकड़ों की ओर इशारा करते हुए पार्टी का बचाव किया. उन्होंने कहा, ‘मेरे पास 50 विधायक हैं, भाजपा के पास 115 हैं. लोगों को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री भाजपा से होंगे.‘ उन्होंने कहा, ‘क्या लोग अब भाजपा के बारे में वही बात कह सकते हैं? वे ऐसा नहीं कर सकते. मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला.‘

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे ने बाल ठाकरे के हिंदुत्व की उपेक्षा की, जबकि भाजपा ने इसका समर्थन किया. 

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मेरी पार्टी ने मुझे पहले मुख्यमंत्री बनाया था, अब पार्टी की जरूरत के मुताबिक हमने पार्टी के फैसले का पालन किया है. एकनाथ शिंदे हमारे नेता और सीएम हैं. हम उनके अधीन काम करेंगे.'

Advertisement

एकनाथ शिंदे ने भाजपा के ज्यादा विधायक होने पर भी उन्हें शीर्ष पद देने पर बड़े दिल के लिए फडणवीस को धन्यवाद दिया था. इस पर फडणवीस ने कहा, 'इसका बड़े दिल से कोई लेना-देना नहीं है. मैं अपने नेताओं के सभी निर्देशों का पालन करता हूं. मैं शिंदे के साथ हूंण् हम उनके अधीन बहुत अच्छे से काम करेंगे.'

फडणवीस ने कहा, 'शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की है और हम बालासाहेब की शिवसेना के साथ गठबंधन में हैं.' 

शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के अपनी पार्टी में विद्रोह के बाद इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद एकनाथ शिंदे ने 30 जून को नई सरकार के मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने नई सरकार में उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. 

Advertisement

शिंदे और फडणवीस भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात कर चुके हैं. उनका पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिलने का कार्यक्रम है.  

ये भी पढ़ेंः

* चार तस्‍वीरों के जरिये एकनाथ शिंदे ने #RealShivSena के अपने दावे को किया मजबूत
* महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे कैंप फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, एकनाथ शिंदे गुट को सरकार बनाने के राज्यपाल के न्योते को दी चुनौती
* उद्धव ठाकरे को लगातार दूसरे दिन झटका, अब नवी मुंबई के 32 पूर्व पार्षदों ने दिया CM एकनाथ शिंदे को समर्थन

Advertisement

महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल गठन की कवायद, पीएम मोदी से मिलेंगे शिंदे और फडणवीस

Featured Video Of The Day
BJP Protests In Bihar: मोदी को गाली देने पर विपक्ष को वोट का नुकसान?
Topics mentioned in this article