रांची में कर्ज चुकाने के लिए आठ साल के बच्चे को अगवा करने के बाद घबराहट में कर दी हत्या

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संजू रांची के ही पुंदाग में एक रूम लेकर रहने लगा था. संजू कर्ज के चक्कर में फंस गया और उसे पांच लाख रुपये की जरूरत थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु निवासी आठ वर्षीय मासूम शौर्य की हत्या के आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने कोडरमा के जयनगर रोड इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.
रांची:

रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु निवासी आठ वर्षीय मासूम शौर्य की हत्या के आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने कोडरमा के जयनगर रोड इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले शौर्य के ही घर पर किरायेदार के तौर पर रहता था. रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने यहां मीडिया को बताया कि राजधानी रांची के रहने वाले आठ वर्षीय शौर्य की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है और इस सिलसिले में कोडरमा से शौर्य के घर में पहले किराये पर रह चुके 27 वर्षीय संजू पांडा को गिरफ्तार किया गया है.

किशोर कौशल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजू पांडा ने शौर्य को अगवा करने के एक घंटे बाद ही उसे पकड़े जाने के डर से मार डाला था. कौशल ने बताया कि एमबीए की डिग्री प्राप्त पांडा हजारीबाग का रहने वाला है और कोडरमा जिले में उसकी ससुराल है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के पूर्व वह बेंगलुरु में रहता था. बाद में वह शौर्य के पिता राजू गोप के घर में किरायेदार के रूप में रहने वाले अपने बहन और बहनोई के साथ ही रहा करता था. इस दौरान वह राजू गोप के बेटे शौर्य सहित पूरे परिवार से घुलमिल गया था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाद में संजू रांची के ही पुंदाग में एक रूम लेकर रहने लगा था. इसी बीच, संजू कर्ज के चक्कर में फंस गया और उसे पांच लाख रुपये की जरूरत थी. अधिकारी ने कहा कि कर्ज चुकाने के लिए संजू ने शौर्य को अगवा कर उसके पिता से फिरौती मांगने की साजिश रची थी. उन्होंने कहा कि तीन मार्च की देर शाम शौर्य कुछ सामान लेने घर से निकला था और इसी दौरान संजू ने उसे अगवा कर लिया. पुलिस ने बताया कि शौर्य के शोर मचाने पर संजू घबरा गया और उसने बच्चे की हत्या कर दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें-
केरल के कुछ हिस्सों में 54 डिग्री से ऊपर पड़ रही गर्मी, Heat Stroke का खतरा: रिपोर्ट
जमानत पर सुनवाई से एक दिन पहले मनीष सिसोदिया को अब ED ने किया गिरफ्तार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: महाकुंभ मेले में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, कई टेंट जलकर खाक
Topics mentioned in this article