AIADMK में 'जंग' : ईपी पलानीस्‍वामी बने नए बॉस, विरोधी पन्‍नीरसेल्‍वम निष्‍कासित, 10 खास बातें

तमिलनाडु की प्रमुख सियासी पार्टी एआईएडीएमके (AIADMK) की अंदरूनी लड़ाई खुलकर सामने आ गई है. दोहरे नेतृत्‍व मॉडल (dual-leadership model) को खत्‍म करते हुए ईपीएस के नाम से लोकप्रिय ईके पलानीस्‍वामी को आज पार्टी का अंतरिम महासचिव नियुक्‍त किया गया है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ईके पलानीस्‍वामी को एआईएडीएमके का अंतरिम महासचिव नियुक्‍त किया गया है  
चेन्‍नई:

तमिलनाडु की प्रमुख सियासी पार्टी एआईएडीएमके (AIADMK) की अंदरूनी लड़ाई खुलकर सामने आ गई है. दोहरे नेतृत्‍व मॉडल (dual-leadership model) को खत्‍म करते हुए ईपीएस के नाम से लोकप्रिय ईके पलानीस्‍वामी को आज पार्टी का अंतरिम महासचिव नियुक्‍त किया गया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में विरोधी नेता ओ पन्‍नीरसेल्‍वम (ओपीएम) को  निष्‍कासित कर दिया गया है. 

घटनाक्रम से जुड़ी 10 बातें...
  1. AIADMK की जनरल काउंसिल ने निर्णय में कठिनाई और असंतोष का हवाला देत हुए कोआर्डिनेटर और ज्‍वाइंट कोआर्डिनेटर के पदों को खत्‍म कर दिया है. इन पदों को क्रमश: ओ पन्‍नीरसेल्‍वम  और पलानीस्‍वामी संभाल रहे थे. 
  2. ढाई हजार से अधिक सदस्‍यों वाली जनरल काउंसिल ने ईके पलानीस्‍वामी को सर्वोच्‍च नेता के रूप में पार्टी को चलाने का अधिकार दिया है. 
  3. ईपीएस और अन्‍य वरिष्‍ठ पार्टी नेताओं ने ओपीएस पर सत्‍ताधारी डीएमके शासन का पक्ष लेने और एआईडीएम को कमजोर करने का आरोप लगाया है.
  4. अपने निष्‍कासन पर प्रतिक्रिया देते हुए ओ पन्‍नीरसेल्‍वम ने कहा कि डेढ़ करोड़ पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उन्‍हे कोआर्डिनेटर के तौश्र पर चुना गया था और न तो ईपीएस और न ही किसी अन्‍य नेता को उन्‍हें निष्‍कासित करने का अधिकार है.  पन्‍नीरसेल्‍वम ने चेतावनीभरे लहजे में कहा, 'मैं इसके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा.' 
  5. बैठक में पार्टी ने औपचारिक रूप से महासचिव के चुनाव के लिए चार माह में संगठनात्‍मक चुनाव कराने का संकल्‍प लिया. कई उपनियमों में संशोधन किया गया है जिसमें पार्टी के शीर्ष पद पर लड़ने के लिए नए मानदंड शामिल हैं. 
  6. इन नियमों से एक में कहा गया है कि पार्टी की 10 साल की प्राथमिक सदस्यता वाला व्यक्ति ही चुनाव लड़ सकता है. 
  7. Advertisement
  8. मद्रास हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद जनरल काउंसिल की मीटिंग शुरू हुई थी. हाईकोर्ट ने ने राजनीतिक दल के झगड़े में अदालत के हस्तक्षेप नहीं करने की बात पर बरकरार रहते हुए अन्नाद्रमुक नेता एवं पूर्व समन्वयक ओ. पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) की जनरल काउंसिल की बैठक के संचालन पर रोक लगाने के अनुरोध वाली याचिका सोमवार को खारिज कर दी थी.
  9. अदालत ने जनरल काउंसिल बैठक को चुनौती देने वाली एक अन्य याचिका को भी खारिज कर दिया था. न्यायाधीश ने कहा कि कानून के अनुसार बैठक की जा सकती है.
  10. Advertisement
  11. अदालत के इस फैसले के बाद, अन्नाद्रमुक की जनरल काउंसिल की बैठक का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री ई. के. पलानीस्वामी (ईपीएस) ने किया. 
  12. बैठक में सोमवार को ई. के. पलानीस्वामी को अंतरिम महासचिव चुने जाने के बाद, पार्टी के नेता ओ. पन्नीरसेल्वम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया.
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | बाल विवाह समाप्त करने के लिए सरकार की पहल: एक विस्तृत चर्चा
Topics mentioned in this article