क्रिप्टो माइनिंग के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये ठगे, ईडी ने बड़े साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़ कर संपत्ति

ईडी की जांच के मुताबिक, यह धोखाधड़ी ShareHash नाम के मोबाइल ऐप के जरिए की गई. इस ऐप में लोगों को क्रिप्टो माइनिंग के जरिए मोटे मुनाफे का लालच दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का झांसा देकर सैकड़ों लोगों को ठगने वाले साइबर फ्रॉड का ईडी ने पर्दाफाश किया है.
  • ShareHash मोबाइल ऐप के जरिए निवेशकों को क्रिप्टो माइनिंग में मुनाफे का झांसा देकर ठगा जाता था.
  • ईडी की जांच में 5 कंपनियों के नाम सामने आए हैं, जिन्हें कोविड काल में फर्जी KYC के जरिए बनाया गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाले एक बड़े साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 7.02 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से अटैच की है. यह रकम 29 अलग-अलग बैंक खातों में जमा थी, जो अलग-अलग कंपनियों से जुड़ी हुई है.

ShareHash ऐप के जरिए ठगी 

ईडी की जांच के मुताबिक, यह धोखाधड़ी ShareHash नाम के मोबाइल ऐप के जरिए की गई. इस ऐप में लोगों को क्रिप्टो माइनिंग के जरिए मोटे मुनाफे का लालच दिया गया. शुरुआत में कुछ निवेशकों को छोटे अमाउंट वापस कर विश्वास दिलाया गया. यह एक क्लासिक पोंजी स्कीम की तरह था. लेकिन बाद में न पैसा मिला, न जवाब और ऐप को अचानक ऐप स्टोर से हटा लिया गया.

यह मामला बेंगलुरु की साइबर क्राइम पुलिस द्वारा दर्ज एक FIR के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत लिया है. FIR में आईटी एक्ट 2000, गैर-मान्यता प्राप्त जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 और IPC की धाराएं लगाई गई थीं.

ईडी की जांच में 5 कंपनियों के नाम

ईडी की जांच में जिन कंपनियों के नाम सामने आए हैं, उनमें कोटाटा (Cotata) टेक्नोलोजी प्राइवेट लिमिटेड, सिरालीन (Siraleen) टेक सॉल्यूशंस प्रा. लि., क्रैम्पिंगटन (Crampington) टेक्नोलोजी प्रा.लि., निलीन (Nileen) इन्फोटेक प्रा.लि. और मोल्टर्स एग्जिम (Moltres Exim)प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. 

कोविड काल में फर्जी KYC से बनाईं कंपनियां

ईडी का कहना है कि इन कंपनियों को कोविड महामारी के दौरान बेरोजगार युवाओं और नौकरी की तलाश करने वालों के फर्जी KYC इस्तेमाल करके बनाया गया था. इनका रजिस्टर्ड पता जांच में या तो गलत निकला या फिर उसका कोई अस्तित्व ही नहीं था.

ठगी के पैसों से खरीदते थे सोना

ईडी की जांच में यह भी सामने आया कि ये फर्जी कंपनियां पेमेंट गेटवे के ज़रिए पैसा जमा करती थीं और फिर उसी पैसे को सेकेंडरी शेल कंपनियों में भेजकर नकद निकासी, सोने की खरीद जैसी गतिविधियों में इस्तेमाल करती थीं.

Advertisement

पैसे छिपाने को 40 से ज्यादा खातों का प्रयोग

इस पूरे नेटवर्क में 40 से ज्यादा बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया गया था ताकि पैसों को छुपाया जा सके. कई डायरेक्टर्स और मालिकों ने ईडी के समन का जवाब तक नहीं दिया या फिर जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया. फिलहाल जांच जारी है. ईडी की यह कार्रवाई ऑनलाइन निवेश फ्रॉड के खिलाफ एक अहम कदम मानी जा रही है.

Featured Video Of The Day
Herbalife: भारत में Education और विकास की प्रेरक कहानियां, आत्मविश्वास, समुदाय का कायाकल्प
Topics mentioned in this article