ईडी ने बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को 13 जून को किया तलब

ईडी अधिकारी ने कहा, ‘‘अभिषेक बनर्जी को 13 जून को हमारे कोलकाता कार्यालय में 11 बजे पूर्वाह्न अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा गया है."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अभिषेक बनर्जी को 13 जून को जांच दल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. (फाइल फोटो)
कोलकाता:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी को पश्चिम बंगाल के प्राथमिक विद्यालय नौकरी घोटाले की अपनी जांच के सिलसिले में 13 जून को जांच दल के सामने पेश होने के लिए कहा. 

उन्हें नोटिस जारी किए जाने से कुछ घंटे पहले ही उनकी पत्नी रूचिरा से ईडी ने कोयला चोरी मामले के सिलसिले में करीब चार घंटे पूछताछ की थी.

एक ईडी अधिकारी ने कहा, ‘‘अभिषेक बनर्जी को 13 जून को हमारे कोलकाता कार्यालय में 11 बजे पूर्वाह्न अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा गया है. हमने उन्हें सरकारी एवं सरकारी सहायताप्राप्त विद्यालयों में कथित अवैध नियुक्तियों के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया है.''

उन्होंने कहा कि एक ईडी अधिकारी कोलकाता में हरीश मुखर्जी रोड पर स्थित उनके निवास ‘शांतिनिकेतन' पर नोटिस देने गये थे. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने तृणमूल सांसद बनर्जी से प्राथमिक स्कूल नौकरी घोटाले की जांच के सिलसिले में 20 मई को कोलकाता में नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी.

यह भी पढ़ें -
-- पाकिस्‍तान को सबक सिखाने के लिए उसपर हो एक-दो और सर्जिकल स्‍ट्राइक : पंजाब राज्‍यपाल बनवारीलाल पुरोहित
-- कुख्यात अपराधियों और VVIP आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हो, सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: नतीजों से पहले हो रही घबराहट! BJP प्रत्याशी Yogesh Sagar से खास बातचीत