MUDA घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी ने कर्नाटक के मंत्री बिरथी सुरेश को भेजा समन

आरोप है कि कर्नाटक सीएम सिद्धरमैया की पत्नी पवित्री को MUDA की तरफ से 2022 में 14 प्लॉट नियमों को ताक पर रखकर अलॉट किए गए थे. बिरथी के कार्यकाल में ही ये प्लॉट आवंटित किए गए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक के मंत्री बिरथी को MUDA घोटाले से संबंधित पूछताछ में शामिल होने के लिए समन भेजा है. MUDA घोटाले में ईडी ने कर्नाटक के मिनिस्टर बिरथी सुरेश को समन जारी किया है. इस मामले में ईडी आज PMLA के शिकायतकर्ता के बयान दर्ज कर रही है. आरोप है कि कर्नाटक सीएम सिद्धरमैया की पत्नी पवित्री को MUDA की तरफ से 2022 में 14 प्लॉट नियमों को ताक पर रखकर अलॉट किए गए थे. बिरथी के कार्यकाल में ही ये प्लॉट आवंटित किए गए थे. 

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | बाल विवाह समाप्त करने के लिए सरकार की पहल: एक विस्तृत चर्चा