प्रवर्तन निदेशालय ने BMC के कमिश्‍नर को सोमवार को पूछताछ के लिए तलब किया

ईडी इस बात की भी जांच कर रहा है कि क्या BMC द्वारा कोविड राहत केंद्रों और मेक शिफ्ट कोविड उपचार केंद्रों की स्थापना में निविदा जारी करते समय दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया गया था?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने बृहन्‍नमुंबई म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन (BMC) के कमिश्नर इकबाल चहल को समन भेजा है. कथित कोविड सेंटर घोटाला मामले में जांच एजेंसी ने चहल को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. कोविड राहत और निविदाओं के दौरान धन की हेराफेरी और खर्च में कथित अनियमितता के मामले में उन्‍हें तलब किया गया है.

 ईडी इस बात की भी जांच कर रहा है कि क्या BMC द्वारा कोविड राहत केंद्रों और मेक शिफ्ट कोविड उपचार केंद्रों की स्थापना में निविदा जारी करते समय दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया गया था?  इनमें से कुछ टेंडर सुजीत पाटकर को दिए गए थे, जो शिवसेना नेता (उद्धव ठाकरे गुट) संजय राउत के करीबी बताए जाते हैं.बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया था कि बीएमसी द्वारा स्थापित कोरोना केंद्रों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने इस संबंध में आजाद मैदान थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. 

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
क्या GAGAN System बचा सकता था Ajit Pawar की जान? Plane Registration के 28 Days का वो बड़ा खुलासा