पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री सुजीत बोस के घर ED की छापेमारी

सूत्रों के अनुसार सुजीत बोस से नगर निगम भर्ती घोटाला मामले को लेकर पूछताछ होनी है. और इसी मामले की जांच के दौरान बोस के घर पर ED ने छापेमारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ED ने पश्चिम बंगाल के मंत्री के घर की छापेमारी (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने पश्चिम बंगाल के मंत्री सुजीत बोस के घर छापेमारी की है. यह छापेमारी शुक्रवार सुबह कोलकाता स्थित बोस के घर पर की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ED ने नगर निगम भर्ती घोटाला मामले को लेकर मंत्री सुजीत बोस के घर पर छापेमारी की है. बता दें कि सुजीत बोस पश्चिम बंगाल सरकार में अग्निशमन सेवा मंत्री हैं. 

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्रियों के घर ED की यह कोई पहली छापेमारी नहीं है. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के यहां छापेमारी की थी. और बाद में उन्हें  कथित राशन वितरण घोटाला मामले में गिरफ्तार भी किया था. ED ने मल्लिक को 15 घंटे की छापेमारी और तलाशी के बाद गिरफ्तार किया था. 

कुछ दिन पहले ऐसी भी खबर आई थी कि पश्चिम बंगाल में ED की टीम पर हमला भी हुआ है. मिल रही जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम पर उस समय हमला किया गया था, जब वे कथित राशन घोटाले के सिलसिले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक स्तर के नेताओं के घर पर छापेमारी करने जा रही थी. ED के अधिकारियों ने इस घटना को लेकर कहा था कि हमला संदेशकली गांव के पास हुआ.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: डिजिटल सिक्‍योरिटी में मुंबई हमले के आरोपी से पूछे जा रहे ये सवाल