ईडी, मधु विहार स्थित दीपक सिंगला के घर पर रेड कर रही है.
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी के नेताओं को प्रवर्तन निदेशालय से फिलहाल राहत नहीं मिली है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पार्टी नेता दीपक सिंगला के घर पर रेड की जा रही है. बता दें कि दीपक सिंगला आम आदमी पार्टी के पूर्व विधानसभा उम्मीदवार हैं. वह विश्वास नगर सीट से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद यह दूसरे नेता हैं जिनके घर पर छापेमारी की जा रही है.
बता दें कि दीपक सिंगला आम आदमी पार्टी के एमसीडी के सह प्रभारी होने के साथ-साथ महाराष्ट्र और गोवा में पार्टी प्रभारी भी हैं. दीपक सिंगला के मधु विहार स्थित घर में छापेमारी की जा रही है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईडी द्वारा उनके घर पर किस मामले में छापेमारी की गई है.
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है...
Featured Video Of The Day
Illegal Immigrants in India: नहीं बचेंगे अवैध बांग्लादेशी! |Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon














