मुंबई में चार जगहों पर ED की छापेमारी, करोड़ों की नकदी जब्त, कैश गिनने वाली मशीनें भी मिलीं

ईडी की छापेमारी के दौरान, एजेंसी ने 3.3 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी, लग्ज़री घड़ियां, आभूषण, विदेशी मुद्रा, प्रीमियम वाहन और कई नकदी गिनने वाली मशीनें ज़ब्त कीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई में डब्बा ट्रेडिंग और ऑनलाइन सट्टेबाज़ी के बड़े रैकेट के खिलाफ चार ठिकानों पर छापेमारी की है.
  • ईडी की छापेमारी में 3.3 करोड़ रुपये नकदी, विदेशी करेंसी के साथ कीमती गहने, लक्ज़री घड़ियां गाड़ियां जब्त की गई हैं.
  • रैकेट के मास्टरमाइंड विशाल अग्निहोत्री हैं, जो कई सट्टेबाज़ी ऐप्स के असली मालिक और ADMIN राइट्स के प्रमुख धारक हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई में डब्बा ट्रेडिंग और ऑनलाइन सट्टेबाज़ी के एक बड़े रैकेट के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ईडी ने शहरभर में 4 ठिकानों पर छापेमारी की है. एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत की गई, जिसकी शुरुआत इंदौर के लसूड़िया थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 0041/2025 के आधार पर हुई थी.

करोड़ों की अवैध कमाई जब्त

  • ₹3.3 करोड़ की बेहिसाबी नकदी
  • लग्ज़री घड़ियां और कीमती गहने
  • विदेशी करेंसी
  • महंगी गाड़ियां
  • कैश गिनने की मशीनें जब्त की हैं 

यह बरामदगी इस बात का संकेत है कि यह नेटवर्क बड़े पैमाने पर अवैध धन का संचालन कर रहा था. जांच में कई डब्बा ट्रेडिंग और ऑनलाइन सट्टेबाज़ी ऐप्स सामने आए हैं, जिनके ज़रिए यह पूरा नेटवर्क संचालित हो रहा था.

  • VMoney / VM Trading / Standard Trades Ltd
  • IBull Capital Ltd
  • LotusBook
  • 11Starss
  • GameBetLeague

ये ऐप्स व्हाइट-लेबल प्लेटफॉर्म्स पर आधारित थे, जिनमें ADMIN राइट्स को मुनाफे के हिस्से के आधार पर इधर-उधर किया जाता था.

मास्टरमाइंड और नेटवर्क की परतें खुलीं

ईडी की जांच में सामने आया है कि इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड विशाल अग्निहोत्री ही है, जो VMoney और 11Starss का असली मालिक है. विशाल ने LotusBook की ADMIN राइट्स 5% मुनाफे की हिस्सेदारी पर हासिल की थीं. बाद में उसने ये राइट्स धवल देवराज जैन को सौंप दिए, जिसमें विशाल ने 0.125% और जैन ने 4.875% हिस्सेदारी रखी. धवल जैन ने अपने साथी जॉन स्टेट्स उर्फ पांडे के साथ मिलकर एक व्हाइट-लेबल सट्टेबाज़ी ऐप तैयार किया, जिसे 11Starss.in के नाम से विशाल को सप्लाई किया गया.

हवाला नेटवर्क का पर्दाफाश

इस पूरे रैकेट में मयूर पड्या उर्फ पड्या नाम का हवाला ऑपरेटर भी शामिल था, जो नकदी में फंड ट्रांसफर और पेमेंट्स को संभालता था. ईडी ने हवाला ऑपरेटर्स और फंड हैंडलर्स की पहचान कर ली है और उनके डिजिटल और फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स की गहराई से जांच की जा रही है.

Advertisement

सफेदपोशों का काला खेल

यह नेटवर्क सफेदपोश लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो तकनीकी प्लेटफॉर्म्स और हवाला चैनलों के ज़रिए सट्टेबाज़ी और अवैध ट्रेडिंग कर रहे थे. ADMIN राइट्स को मुनाफे के बंटवारे के आधार पर ट्रांसफर किया जाता था और पैसों की आवाजाही पूरी तरह कैश और हवाला सिस्टम पर आधारित थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prashant Kishor on Bihar Elections: Lalu Yadav, Nitish Kumar पर निशाना साधते हुए PK ने क्या कह डाला?