बंगाल के मंत्री के आवास से संपत्ति दस्तावेज, 40 लाख रुपये की नकदी जब्त: ED

 ईडी के अधिकारियों ने कथित स्कूल भर्ती घोटाले के मामले में शुक्रवार को चंद्रनाथ सिन्हा के बोलपुर आवास पर तलाशी अभियान चलाया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पश्चिम बंगाल के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के बीरभूम जिले में स्थित आवास पर ईडी ने रेड किया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने बताया कि 14 घंटे की छापेमारी के दौरान ईडी को संपत्ति से संबंधित कई दस्तावेज मिले. साथ ही साथ ईडी को एक मोबाइल फोन और 40 लाख रुपये से अधिक नकदी जब्त की है. ईडी के अधिकारियों ने कथित स्कूल भर्ती घोटाले के मामले में शुक्रवार को चंद्रनाथ सिन्हा के बोलपुर आवास पर तलाशी अभियान चलाया था.

ईडी अधिकारी ने बताया कि राज्य मंत्री यह स्पष्ट नहीं कर सके कि उनके आवास पर इतनी बड़ी मात्रा में नकदी क्यों रखी गई थी.  ईडी अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "हमने अपनी जांच के लिए संपत्ति से संबंधित कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं. एक मोबाइल फोन और 40 लाख रुपये से अधिक नकदी जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि हमने मंत्री से कुछ सवाल भी पूछे हैं."

केंद्रीय एजेंसी ने सिन्हा के आवास पर उस समय छापा मारा जब वह बोलपुर से लगभग 90 किमी दूर मुरारई में अपने पैतृक घर पर थे. अधिकारी ने बताया कि ईडी अधिकारियों ने सिन्हा को बोलपुर लौटने के लिए कहा जहां उनसे आधी रात तक कई घंटों तक पूछताछ की गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Doctor Death Devendra Sharma: वो Serial Killer जो Murder कर लाशों को Crocodiles को खिला देता था