लालू यादव के करीबी सुभाष यादव के ठिकानों पर ED की रेड

सुभाष यादव लोकसभा चुनाव में RJD के टिकट पर चुनाव  भी लड़ चुका है. उसपर आरोप है कि बिहार में अवैध रेत खनन का कोराबर सुभाष यादव ही चलाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लालू यादव के करीबी सुभाष यादव के ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले सुभाष यादव के कई ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की है. मिल रही जानकारी के अनुसार पटना में सुभाष यादव के कुल सात ठिकानों पर छापेमारी की गई है.आपको बता दें कि सुभाष यादव लोकसभा चुनाव में RJD के टिकट पर चुनाव  भी लड़ चुका है. उसपर आरोप है कि बिहार में अवैध रेत खनन का कोराबर सुभाष यादव ही चलाता है. 

बता दें कि कुछ समय पहले ही लालू प्रसाद से 10 घंटे से ज्यादा की पूछताछ की थी. ईडी ने लालू यादव से उस दौरान में नौकरी के बदले जमीन (Land for Job Scam) घोटाला मामले को लेकर पूछताछ की थी. यह पूछताछ बिहार में जेडीयू-महागठबंधन सरकार से नीतीश कुमार के बाहर निकलने और बीजेपी के साथ गठबंधन करके दोबारा सीएम बनने के अगले ही दिन सोमवार को लालू यादव पर एक्शन लिया गया है. 10 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ऑफिस से लालू के बाहर निकलते ही उनके समर्थकों ने नारे लगाए. सूत्रों के मुताबिक, ED ने आरेजडी सुप्रीमो लालू यादव लैंड फॉर जॉब स्कैम से जुड़े 50 से ज्यादा सवाल किए. 

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article