कोलकाता में कारोबारी के घर ईडी की छापेमारी
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के बागुइहाटी अटघरा इलाके में एक कारोबारी के फ्लैट पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी हो रही है. आज सुबह करीब 7 बजे ईडी के अधिकारी फ्लैट पर पहुंचे और तलाशी शुरू की. ईडी के अधिकारी, कारोबारी के फ्लैट के साथ-साथ साल्ट लेक स्थित उनके दफ्तर की भी तलाशी ले रहे हैं. ईडी के मुताबिक, कारोबारी ने फर्जी कॉल सेंटर खोलकर लोगों के करोड़ों रुपये का गबन किया है. इस मामले में कई शिकायतें भी पुलिस को मिलती रही हैं.
Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: तनाव में पूरी टीम, लेकिन Haris Rauf ने दिखाया दिल! फैन गर्ल के साथ क्या हुआ?