पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह और ईडी पर उनकी पार्टी के कागजात और डेटा शीट पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. ममता ने कहा कि वे हमारी पार्टी के कागजात को ले जा रहे हैं. बंगाल की सीएम ने कहा कि अगर मैं भी बीजेपी की पार्टी ऑफिस में रेड मारूं तो क्या होगा? यही नहीं, ममता ने आरोप लगाया कि चुनाव के कारण राज्य में SIR के जरिए वोटर्स के डिलीट किए जा रहे हैं.
ममता ने आरोप लगाया कि वो हमारी पार्टी के बारे में सूचनाएं एकत्र कर रहे हैं. गौरतलब है कि ईडी की टीम आज फर्जी सरकारी नौकरी घोटाले में 15 स्थानों पर छापे मार रही है. इसी दौरान ममता बनर्जी IPAC के सेक्टर पांच ऑफिस में पहुंच गईं.
ममता ने पार्टी ऑफिस पहुंचने के बाद आरोप लगाया कि कैसे किसी पार्टी का हार्ड डिस्क लिया जा सकता है. कैंडिडेट लिस्ट कैसे लिया जा सकता है. पार्टी की रणनीति और प्लान की कैसे कोई ले सकता है, क्या यही ईडी की ड्यूटी है?
पश्चिम बंगाल ईडी रेड पर सूत्र
नैरेटिव:
एक खास राजनीतिक पार्टी की रणनीति को निशाना बनाया जा रहा है.
तथ्य:
यह कार्रवाई सबूतों के आधार पर है, किसी भी राजनीतिक पार्टी या व्यवस्था को टारगेट नहीं किया गया है.
नैरेटिव:
छापेमारी किसी राजनीतिक पार्टी पर हो रही है.
तथ्य:
कुल 10 जगहों पर सर्च चल रही है, 6 पश्चिम बंगाल में और 4 दिल्ली में. यह मामला अवैध कोयला तस्करी से जुड़ा है. सर्च उन ठिकानों पर है, जो नकदी पैदा करने, हवाला ट्रांसफर आदि से जुड़े हैं.
नैरेटिव:
पार्टी ऑफिस पर छापा मारा गया है.
तथ्य:
किसी भी पार्टी ऑफिस पर कोई सर्च नहीं की गई है.
नैरेटिव:
यह सर्च चुनावों से जुड़ी है.
तथ्य:
इस सर्च का चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है. यह मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ नियमित कार्रवाई का हिस्सा है.
नैरेटिव:
ED की सर्च अवैध है.
तथ्य:
सर्च पूरी तरह कानून के तहत और तय कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार की जा रही है.
हालांकि, कुछ लोगों ने जिनमें संवैधानिक पदों पर बैठे लोग भी शामिल हैं 10 में से 2 ठिकानों पर आकर अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए जबरन दखल दिया और दस्तावेज छीन लिए.














