स्कूल नौकरी घोटाला: ईडी ने पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के खिलाफ चार्जशीट की दाखिल 

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee ) और उनकी कथित करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के खिलाफ विशेष पीएमएलए अदालत में आरोपपत्र दायर किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पार्थ चटर्जी को उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद ममता सरकार ने मंत्री पद से हटा दिया था.
कोलकाता, :

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee ) और उनकी कथित करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के खिलाफ विशेष पीएमएलए अदालत में आरोपपत्र दायर किया. धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की विभिन्न धाराओं के तहत उनकी गिरफ्तारी के 58वें दिन आरोपपत्र दायर किया गया. ईडी ने 23 जुलाई को पार्थ चटर्जी और अर्पिता  मुखर्जी को स्कूल भर्ती घोटाले से संबंधित धन के लेन-देन की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. एजेंसी के वकील अभिजीत भद्र ने कहा कि चटर्जी और मुखर्जी तथा छह कंपनियों के खिलाफ 172 पन्नों का आरोपपत्र यहां बैंकशाल अदालत परिसर स्थित पीएमएलए अदालत में दायर किया गया.

आरोपत्र के मुताबिक, इस मामले में 43 गवाह हैं. भद्र ने कहा कि आरोपपत्र के साथ संलग्न दस्तावेज 146,043 पृष्ठों में हैं. ईडी ने अदालत के समक्ष कहा है कि पूर्व मंत्री की कथित सहयोगी मुखर्जी की नकदी और संपत्ति के रूप में अब तक करीब 100 करोड़ रुपये की बरामदगी की जा चुकी है. पार्थ चटर्जी को उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद ममता बनर्जी सरकार ने मंत्री पद से हटा दिया था. उन्हें तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पद तथा अन्य पदों से भी हटा दिया गया था. वह इस समय घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए सीबीआई की हिरासत में हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं