प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
इंडिया बुल्स मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate or ED) ने दिल्ली और मुंबई में छापेमारी की है. ED की दिल्ली ब्रांच की ओर से यह रेड की गई है. ईडी ने इंडिया बुल्स के मुम्बई और दिल्ली में कई बड़े अधिकारियों और प्राइवेट लोगों के ठिकानों पर रेड की है, हालांकि इंडिया बुल्स ने कोर्ट से कानूनी राहत को लेकर भी कुछ आर्डर पास करवा भी रखे हैं. जानकारी के अनुसार,वर्ष 2014 से 2020 के बीच पैसों की हेराफेरी मामले में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. महाराष्ट्र पुलिस ने इस अवधि के दौरान कंपनी के प्रमोटर्स और डायरेक्टरों के खिलाफ पैसों की हेराफेरी का केस दर्ज किया थी. पिछले वर्ष अप्रैल माह में यह केस दर्ज किया गया था.
Featured Video Of The Day
PM Modi की देशवासियों से अपील, बोले- 'वो सामान खरीदें जो मेड इन इंडिया हो'