दिल्ली के कथित 'शराब नीति घोटाला' मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस विधायक के कविता को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं पहुंचीं. के कविता ने अपने वकील के जरिए हाजिरी लगाई है. बताया जा रहा था कि ईडी आज के कविता को उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू के सामने बिठाकर पूछताछ करने की योजना बना रही थी. इससे पहले ईडी ने कविता के पूर्व ऑडिटर बुचिबाबू गोरंतला को तलब किया. उन्होंने बुधवार को 10 घंटे से अधिक समय तक अपना बयान दर्ज कराया था.
इधर, शराब नीति घोटाला मामले में ईडी अरुण रामचंद्र पिल्लई की और हिरासत मांगेगा. पिल्लई को उसकी हिरासत खत्म होने के बाद आज अदालत में पेश किया जाएगा.
इससे पहले के कविता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और प्रवर्तन निदेशालय के गुरुवार को पेश होने के समन पर रोक लगाने की मांग की. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल पूछताछ पर रोक से इनकार कर दिया. कविता ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी कि महिला होने के नाते उनसे ईडी दफ्तर नहीं, बल्कि घर पर ही पूछताछ हो.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता का नाम भी जुड़ा है. पिछले दिनों ईडी ने उनसे एक लंबी पूछताछ की थी. ईडी ने इस मामले में अभी तक दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आप नेता मनीष सिसोदिया समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
आरोप है कि दिल्ली सरकार की शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए 2021-22 की आबकारी नीति से उद्यमियों को सांठगांठ करने का अवसर दिया गया तथा कुछ डीलरों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर घूस दी.