ईडी ने मनी लॉड्रिंग के आरोप में TMC नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या को किया गिरफ्तार

अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने पशु तस्करी में कथित संलिप्तता के मामले में पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल.
कोलकाता (प.बंगाल):

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल को पशु तस्करी के एक मामले से जुड़े धन शोधन के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया. अधिकारियों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने कथित मवेशी तस्करी मामले में इससे पहले अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया था.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका सुकन्या मंडल से ईडी ने पहले कुछ मौकों पर पूछताछ की थी.

टीएमसी के अनुब्रत ने न्यायाधीश के खिलाफ धमकी की सीबीआई जांच की मांग की

टीएमसी की बीरभूम जिला इकाई के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने पशु तस्करी में कथित संलिप्तता के मामले में पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया था. सीबीआई की ओर से इस मामले में दाखिल किए गए आरोपपत्र में अनुब्रत मंडल का नाम भी है.

ये भी पढ़ें:

पशु तस्करी मामले कोर्ट ने मनीष कोठारी को 5 दिनों की ईडी कस्टडी में भेजा

पश्चिम बंगाल: बीरभूम हिंसा मामले में तृणमूल कांग्रेस के अनुब्रत मंडल समेत 13 अन्य बरी

Featured Video Of The Day
Dharmendra Passes Away: Dharmendra के अंतिम संस्कार का सच? |Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon