राजस्थान पेपर लीक केस : ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में भूपेन्द्र सरन को किया गिरफ्तार

ईडी की जांच में पता चला कि भूपेन्द्र सारण ने दूसरे आरोपियों के साथ मिलकर सीनियर टीचर ग्रेड II प्रतियोगी परीक्षा, 2022 के सामान्य ज्ञान का पेपर लीक किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजस्थान में पेपर लीक मामले मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में भूपेन्द्र सरन को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने भूपेन्द्र सरन और अन्य के खिलाफ राजस्थान पुलिस की एफआईआर के आधार पर मनी लांड्रिंग (Money laundering) की जांच शुरू की थी. ईडी की जांच में पता चला कि भूपेन्द्र सारण ने दूसरे आरोपियों के साथ मिलकर सीनियर टीचर ग्रेड II प्रतियोगी परीक्षा, 2022 के सामान्य ज्ञान का पेपर लीक किया था. 

ये परीक्षा राजस्थान में आरपीएससी ने 21,22 और 24 नवंबर 2022 को कराई थी. भूपेन्द्र सरन ने सुरेश ढाका और अन्य आरोपियों को 8-10 लाख रुपए दिए थे. ईडी ने इससे पहले 5 जून 2023 को आरोपियों के 15 परिसरों की तलाशी ली थी. इस दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए थे. इसके अलावा, ईडी ने  3,11,93,597.88 रुपए की चल अचल संपत्ति जब्त की थी.  ईडी ने पहले दो आरोपियों बाबूलाल कटारा और अनिल कुमार मीना उर्फ ​​शेर सिंह मीना को गिरफ्तार किया था. 

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Saiyaara Movie Box Office Collection: सैयारा के लिए लोगों की दीवानगी ने फिल्म को बनाया Superhit!
Topics mentioned in this article