ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बस की ट्रक से भिड़ंत, महिला की मौत, 14 यात्री घायल

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक बस और ट्रक की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई. हादसे में 14 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए दादरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यूपी के दादरी में बस-ट्रक भिड़ंत में एक महिला की मौत.
दादरी:

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक भीषण हादसे में 1 महिला की मौत हो गई जबकि 14 से अधिक लोग घायल हो गए. पंजाब से बिहार जा रही एक बस ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दादरी कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती और बील अकबरपुर गांव के बीच खराब खड़े एक ट्रक से टकरा गई. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए दादरी के अस्पताल में भर्ती कराया है.

हादसे के बाद बस और ट्रक की दशा को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, हादसा कितना भीषण रहा होगा. बस में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि पंजाब से यात्रियों को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी. दादरी कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती और बील अकबरपुर गांव के बीच एक ट्रक खराब खड़ा हुआ था.

आतंकी फंडिंग मामले में NIA का एक्शन, जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापे

तेज रफ्तार के कारण बस अनियन्त्रित होकर उससे जा टकराई. घटना के बाद मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. 

पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस में सवार यात्रियों को निकाला और उन्हें उपचार के लिए दादरी के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे में एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई, उसे बस से निकाल कर इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दिल्ली के साप्ताहिक बाजार कल से खुलेंगे, स्ट्रीट वेंडर्स को बड़ी राहत-10 अहम बातें

हादसे में 14 से अधिक लोग घायल हैं, जिनका दादरी के अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है. बस में सवार यात्रियों का कहना है कि 100 से ज्यादा लोग थे. प्रत्यक्षदर्शी हादसे की वजह तेज रफ्तार भी बता रहे हैं.

Featured Video Of The Day
YouTuber Jyoti Malhotra Arrested:यूट्यूबर ज्योति का केक वाले PAK एजेंट से क्या कनेक्शन? | NDTV India
Topics mentioned in this article