गुजरात में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता

Earthquake in Gujarat : गुजरात के मेहसाणा में 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र मेहसाणा में जमीन के 10 किमी अंदर था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gujarat Earthquake : गुजरात में 4.2 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली :

गुजरात में भूकंप (Earthquake in Gujarat) के तेज झटके महसूस किए गए हैं. शुक्रवार रात को आए भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 4.2 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक, गुजरात के मेहसाण में रात 10 बजकर 15 मिनट पर भूकंप (Mahesana Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर करीब 10 किमी नीचे था. अभी तक भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. 

भूकंप के कारण मेहसाणा और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. इसके कारण बहुत से लोग घबरा गए. वहीं कई लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. गुजरात के अन्‍य इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. 

गुजरात के अन्‍य इलाकों में भी हुआ महसूस 

अहमदाबाद और गांधीनगर में भी लोगों ने भूकंप को महसूस किया. अहमदाबाद के वाडाज, अंकुर, न्‍यू वाडाज और आसपास के इलाकों में स्‍थानीय लोगों ने भूकंप के बारे में बताया है. भूकंप के कारण कई लोग घबरा गए. 

मेहसाणा के साथ ही पाटन, बनासकांठा, पालनपुर, साबरकांठा सहित कई जिलों में लोगों ने भूकंप की तीव्रता को महसूस किया.

गांधीनगर में राज्य नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप की हलचल महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन किसी के हताहत या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है. 

अन्‍य पड़ोसी राज्‍य में भी भूकंप के झटके 

गुजरात के साथ ही राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश के कई इलाकों में भी भूकंप की तीव्रता को महसूस किया गया. राजस्‍थान के गुजरात से लगती सीमा के निकट सिरोही जिले में लोगों ने भूकंप महसूस होने की जानकारी दी है. 

Advertisement

200 साल में 9 बड़े भूकंपों का किया सामना 

गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात ने पिछले 200 सालों में नौ बड़े भूकंपों का सामना किया है, जिसमें 26 जनवरी 2001 को कच्छ में आया विनाशकारी भूकंप भी शामिल है. कच्‍छ में आए भूकंप में 13 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई थी. 

Featured Video Of The Day
Sandharbh Kendra in Tauru | तावडू़ गांव के लिए संदर्भ केंद्र कैसे बना वन स्टॉप सेंटर
Topics mentioned in this article