छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके

भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीन मापी गई है. भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 10 किलोमीटर नीचे था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
छत्तीसगढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बृहस्पतिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 11.57 बजे सूरजपुर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए.

उन्होंने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीन मापी गई है. भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 10 किलोमीटर नीचे था.

अधिकारियों ने बताया कि इस श्रेणी के भूकंप से नुकसान की आशंका नहीं रहती है। क्षेत्र से अभी तक किसी क्षति की जानकारी नहीं है.

वहीं सूरजपुर के जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में भूकंप आने की सूचना मिली है. अभी तक क्षेत्र में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है. राज्य के उत्तरी क्षेत्र के जिलों में पिछले एक माह के दौरान यह तीसरी बार है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

ये Video भी देखें : गुजरात की जनता "मुफ्त रेवड़ी" कल्चर पर क्या सोचती है? आप खुद सुन लीजिए

Featured Video Of The Day
Mumbai में Rohit Arya ने बच्चों को हथियार क्यों बनाया? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article