Rajasthan में Bikaner के निकट भूकंप के झटके
Bikaner:
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रविवार शाम Rajasthan में Bikaner के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.
एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Bikaner, Rajasthan, India से 381 किलोमीटर उत्तरपश्चिम (NW) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 6:56 PM बजे सतह से 19 किलोमीटर की गहराई में आया.
भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:
क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With TG: EQ Technology के साथ Mercedes Benz G580, Vivo V50 के साथ और भी बहुत कुछ