Manipur में Moirang के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रविवार शाम Manipur में Moirang के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Manipur में Moirang के निकट भूकंप के झटके
Moirang:

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रविवार शाम Manipur में Moirang के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Moirang, Manipur, India से 127 किलोमीटर दक्षिणपूर्व (SE) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 5:38 PM बजे सतह से 30 किलोमीटर की गहराई में आया.

भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:

क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast के 8 दिन, 8 बड़े खुलासे, Shoe Bomb से लेकर Alfalah में Raid तक | Mallika Malhotra