Assam में Tezpur के निकट भूकंप के झटके
Tezpur:
असम के तेजपुर में शनिवार रात को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप से हुए कंपन के मारे डर के मारे लोग बाहर निकल आए. हालांकि भूकंप के हल्के झटकों के कारण जानमाल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है.नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शनिवार रात्रि Tezpur में Assam के निकट रिक्टर पैमाने पर 2.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Tezpur, Assam, India से 52 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व (SSE) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 8:56 PM बजे सतह से 30 किलोमीटर की गहराई में आया.
भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:
क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.
Featured Video Of The Day
NDTV India Samvad | संविधान में क्या है खास? Justice AK Sikri, पूर्व CEC और Faizan Mustafa ने बताया