भूकंप के झटकों से कांपी अंडमान की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई तीव्रता

Andaman Islands Earthquake: अंडमान द्वीप पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. 4.1 की तीव्रता का भूकंप सुबह 7 बजकर 53 मिनट (IST) पर दर्ज किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Earthquake in Andaman Islands: अंडमान द्वीप पर भूकंप के झटके.(प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर भूकंप (Andaman Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक सुबह 7 बजकर 53 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई.अंडमान में आए भूकंप की वजह से अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. 

एनसीएस ने एक्स पर एक पेस्ट में लिखा,"10 जनवरी को सुबह 7 बजकर 53 मिनट पर अंडमान द्वीप पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र 10 किमी गहराई में रहा.

अंडमान द्वीप में भूकंप के झटके

नवंबर में भी अंडमान-निकोबार में आया था भूकंप

बता दें कि अंडमान द्वीप समूह में 572 द्वीप हैं, जिनमें 38 द्वीपों पर लोग बसे हुए हैं. इससे पहले नवंबर महीने में भी अंडमान निकोबार में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 19 नवंबर को अंडमान निकोबार में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था. उस दौरान भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी.
 

ये भी पढ़ें-"मेरी अपील है कि...": भारत से विवाद के बीच चीन से ज्यादा पर्यटक भेजने की 'मिन्नतें' कर रहा मालदीव

Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid के पास हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 10 और लोगों को गिरफ्तार किया | UP News