ई-संसद है हमारा लक्ष्य, विधायकों को 'हाईटेक' बनाने की देनी चाहिए ट्रेनिंग : लोकसभा स्पीकर

लोकसभा स्पीकर ने कहा, " हमारा लक्ष्य डिजिटल संसद से ई-संसद की ओर जाने का है. ताकि लोकतान्त्रिक संस्थाओं में अधिकतम पारदर्शिता आए और जनता संसद की कार्यवाही से और अधिक जुड़ सके."

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
लखनऊ:

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को लखनऊ में यूपी विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और विधायकगण इस अवसर पर उपस्थित रहे. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि नारेबाजी और तख्तियां दिखाने से न तो सदस्यों को प्रतिष्ठा बढ़ती है और न ही सदन की गरिमा बढ़ती है. सदन के समय का सदुपयोग विधायकों की कार्यकुशलता और विधायिका में जनता की आस्था में भी वृद्धि करेगा. 

उन्होंने कहा कि सदन में जितनी अच्छी चर्चा और संवाद होगा, विधानसभा की गरिमा और प्रतिष्ठा में उतनी ही वृद्धि होगी. विधान मंडलों की बैठकों में सदस्यों की उपस्थिति कम होना चिंता का विषय है. कानून जितना सरल और सहज बनेगा, उतना ही सहज और शीघ्र न्याय लोगों को मिलेगा. 

E-Vidhan के संबंध में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘एक देश-एक विधायी प्लेटफॉर्म' अर्थात् E-Vidhan  पूरे देश के विधानमंडलों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोड़कर लोकतांत्रिक इकाइयों को परस्पर जोड़ने का काम करेगा. जब तक सामाजिक लोकतंत्र नहीं आएगा, तब तक हम लोगों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन नहीं ला पाएंगे. 

लोकसभा स्पीकर ने कहा, " विधानसभाओं में सूचान प्रौद्योगिकी का अधिकतम उपयोग हो, इसके लिए विधायकों को ट्रेनिंग देने का काम होना चाहिए. उत्तर प्रदेश विधान सभा ने जनहित में अनेक महत्वपूर्ण कानून पारित किए हैं, जिनके दूरगामी परिणाम हुए हैं. ऐसे में यह विधायकों की जिम्मेदारी है कि वे सदन के माध्यम से सरकार की जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रश्नकाल का उपयोग करें."

उन्होंने कहा, " हमारा लक्ष्य डिजिटल संसद से ई-संसद की ओर जाने का है. ताकि लोकतान्त्रिक संस्थाओं में अधिकतम पारदर्शिता आए और जनता संसद की कार्यवाही से और अधिक जुड़ सके."

Advertisement

यह भी पढ़ें -

नवजोत सिद्धू के खिलाफ फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने संस्कृत के श्लोक का किया खास जिक्र, जानें इसके मायने..

"पंजाब में केंद्रीय सुरक्षा बल भेजने की मांग केंद्र ने मानी, 2 हजार जवान होंगे तैनात," अमित शाह से मिलकर बोले CM भगवंत मान

VIDEO: लालू प्रसाद यादव के घर CBI छापेमारी पर भड़के RJD नेता, कहा- जनता देख रही है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal को मुश्किल में डालेंगे Delhi के दो-दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे?
Topics mentioned in this article