नई दिल्ली:
डिस्लेक्सिया के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए राजधानी दिल्ली सहित देश भर में रविवार को दो खास तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. #GoRed अभियान और #Walk4Dyslexia के जरिए लोगों से भी अपील की जा रही है कि वो इससे जुड़े और डिस्लेक्सिया के बारे में खुद भी जागरूक हों तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करें.
डिस्लेक्सिया के बारे में जागरुकता बढ़ाने वाले रविवार के दो प्रमुख कार्यक्रम :
- #GoRed अभियान: राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और इंडिया गेट सहित देश भर के कई अन्य शहरों में प्रसिद्ध इमारतों को लाल रंग में रोशन किया जाएगा.
- #Walk4Dyslexia: सुबह 10:15 बजे विजय चौक से इंडिया गेट तक यात्रा शुरू की जाएगी. यूनेस्को MGEIP, ChangeInkk, Orkids और सोच फाउंडेशन के सहयोग से इसे आयोजित किया जा रहा है.
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
लोगों से अपील की गई है कि 13 राज्यों में 4 लाख से अधिक प्रतिभागियों के साथ इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन का हिस्सा बनें.
Featured Video Of The Day
SIR Voter List Revision: SIR पर तकरार! यूपी में SIR से डर लगता है! | CM Yogi | Akhilesh Yadav














