Durga Puja, Weather Report: दुर्गा पूजा पर मौसम की मार, बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात, बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों में बारिश के आसार

भारत मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय माहपात्र ने कहा, ‘‘बंगाल की खाड़ी के ऊपर पूर्वोत्तर दिशा में बने चक्रवाती परिसंचरण के मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ने की उम्मीद . जिससे गंगा के मैदानी क्षेत्र में अच्छी बरसात होगी.’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
UP, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना. (फाइल इमेज)
नई दिल्ली:

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कई सारे राज्यों में बारिश हो सकती है. दरअसल सुपर चक्रवात नोरु के चलते बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण देश से कई हिस्सों में बारिश होने वाली है. उड़ीसा, बंगाल, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.

दुर्गा पूजा पर मौसम की मार

शनिवार और रविवार को बंगाल में भारी बारिश हुई, जिसके कारण कई दुर्गा पूजा पंडालों में पानी भर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 72 घंटों में पूरे दक्षिण बंगाल में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने इस अवधि के दौरान दक्षिण बंगाल के अधिकांश हिस्सों में मध्यम बारिश और पुरबा और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण और उत्तर 24 परगना और बीरभूम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. 

भारत मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय माहपात्र ने कहा, ‘‘बंगाल की खाड़ी के ऊपर पूर्वोत्तर दिशा में बने चक्रवाती परिसंचरण के मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ने की उम्मीद . जिससे गंगा के मैदानी क्षेत्र में अच्छी बरसात होगी.''

उन्होंने कहा कि मॉनसून की वापसी 20 सितंबर से शुरू हो जाती है, लेकिन उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ऊपर मौजूद मौसमी प्रणाली के कारण यह इस बार 13 अक्टूबर तक रुकेगा. यानी मॉनसून की वापसी 13 अक्टूबर के बाद होगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में पांच अक्टूबर से बारिश होने की संभावना.

मौसम विभाग के अनुसार उड़ीसा में 2 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक बारिश होनी है. बंगाल में 2 से 4 अक्टूबर तक बारिश होगी. वहीं बिहार में 4 से 5, मध्य प्रदेश में 5 से 6,  हिमाचल प्रदेश, यूपी और उत्तराखंड में 6 से 7 तक बारिश होनी है. 

VIDEO: कर्नाटक पहुंचा भारत जोड़ो यात्रा, मैसूर में उमड़ी लोगों की भारी भीड़

Advertisement
Featured Video Of The Day
Afghanistan-Pakistan Conflict में Donald Trump की एंट्री? सुलझाएंगे विवाद? | TTP कौन है? | NDTV
Topics mentioned in this article